गृहमंत्री अमित शाह को सुबह 4:46 बजे आतंकियों के हमले में इस्तेमाल गोलियों की एफएसएल द्वारा पुष्टि मिली थी. पहलगाम हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकियों ने दो AK-47 और एक M-9 कार्बाइन से हमला किया था. हमले की जांच में 1000 से अधिक लोगों से 3000 घंटे से ज्यादा पूछताछ कर हर शक-संदेह पर काम किया गया था.