देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटो में यहां कोरोना के 9197 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 17,91,711 हो गया है. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 13.32 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में यहां नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट में भी 3% गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 34 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इन्हें मिलाकर अब तक दिल्ली में कुल 25,620 की मौत कोरोना वायरस की वजह से जा चुकी है. इस दौरान 13,510 लोग कोरोना को मात देने में सफल भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 17,11,845 लोग ठीक हो चुके हैं.
- 24 घंटे में आए 9197 केस, 13.32 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 54,246 हुई
- 24 घंटेमें 34 मरीजों की मौत, 25,620 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 42,438 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.02 फीसदी
- रिकवरी दर 95.54 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 9197 केस, कुल आंकड़ा 17,91,711
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 13,510 मरीज, कुल आंकड़ा 17,11,845
- 24 घंटे में हुए 69,022 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,44,70,770 (RTPCR टेस्ट 58,697 एंटीजन 10,325)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 44,132
- कोरोना डेथ रेट- 1.43 फीसदी
अगर पूरे देश की बात करें तो रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 3 लाख 33 हजार, 533 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 92 लाख, 37 हजार 264 हो गई. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 525 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार के आंकड़े में केरल के 62 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.