दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले, लगातार छठे दिन नहीं गई किसी मरीज की जान

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले दर्ज हुए हैं.लगातार छठे दिन कोरोना संक्रमण ये यहां किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले दर्ज हुए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi Corona Updates :देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले दर्ज हुए हैं.लगातार छठे दिन कोरोना संक्रमण ये यहां किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091  है और कोरोना संक्रमण दर  0.07 फीसदी है.दिल्‍ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 345 है, इसमें से  होम आइसोलेशन में 115 मरीज हैं.सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदीहै.24 घंटे में सामने आए 42 केस के साथ ही अब तक कुल केसों का आंकड़ा 14,39,751 तक जा पहुंचा है. 24 घंटे में 45 मरीज डिस्चार्ज हुए हुऔर रिकवर मरीजों की संख्‍या 14,14,315 है. 24 घंटे में हुए 63,174 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,92,52,619 (RTPCR टेस्ट 47,895 एंटीजन 15,279) है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 90 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

भारत में भी कोरोना के नए केसों की संख्‍या 20 हजार से नीचे बनी हुई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के कुल 16,156 नए केस सामने आए और 733 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह 34, 231, 809 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 160,989 है, जो कि 243 दिनों में सबसे कम है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17,095 लोग ठीक हुए हैं.  अब तक कुल 33,614,434 लोग ठीक हुए. कोरोना से अब तक कुल 456,386 लोगों की मौत हो चुकी है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.19% है जो कि पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.25% है जो कि पिछले 24 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 49,09,254 टीकाकरण हो चुका है. अब तक कुल 1,04,04,99,873 वैक्सीनेशन हो चुका है.

Advertisement
दिमाग पर भी हो रहा कोरोना का असर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?