दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 नए मामले, लगातार दूसरे दिन नहीं हुई किसी की मौत

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या 14,40,973 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत इस वायरस की वजह से नहीं हुई है और मृतकों का आंकड़ा 25,098 पर स्‍थ‍िर है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में अब तक कुल 14,15,589 लोग इस महामारी को मात देने में सफल रहे हैं
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या 14,40,973 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत इस वायरस की वजह से नहीं हुई है और मृतकों का आंकड़ा 25,098 पर स्‍थ‍िर है. यह लगातार दूसरा दिन है जब इस वायरस की वजह से किसी की जान नहीं गई है. वहीं इस दौरान 40 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी दे दी गई जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 14,15,589 लोग इस महामारी को मात देने में सफल रहे हैं. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्‍या 286 हो गई है.

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर खुराक कारगर

- लगातार दूसरे दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,098 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 39 केस, 0.07 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 286
- होम आइसोलेशन में 136 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.19 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 39 केस, कुल आंकड़ा 14,40,973
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 40 मरीज, कुल आंकड़ा 14,15,589
24 घंटे में हुए 59,507 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,09,75,032 (RTPCR टेस्ट 50,224 एंटीजन 9283)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 102
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,954 नए केस सामने आए. साथ ही कोरोना से 267 लोगों की मौत हुई. अभी रिकवरी रेट 98.36% है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 10,207 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस तरह से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 3,40,28,506 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.81% है जो कि पिछले 58 दिनों से 2% से नीचे है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% है. अब तक कुल 124.10 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट : भारत में सख्ती और एहतियात साथ-साथ

Featured Video Of The Day
PM Modi को Guyana के Highest National Award 'The Order Of Excellence' से नवाजा