दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले, एक और मरीज की मौत

Delhi Covid-19 Cases : दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 349 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 85 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Coronavirus Cases in Delhi : लगातार कम हो रहे है कोरोना केस
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से एक मरीज की मौत हुई है. इसके बाद कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 25,082 हो गई. वहीं, कोरोना के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 28 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 349 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 85 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.24 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी (अब तक की सबसे बड़ी दर) है.

- 24 घंटे में सामने आए 28 केस, कुल आंकड़ा 14,37,764

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 53 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,333

- 24 घंटे में हुए 55,371 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,56,78,802(RTPCR टेस्ट 43,167 एंटीजन 12,204)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 138

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,941 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,70,640 हो गई है. संक्रमण से 350 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,38,560 हो गई. देश में अभी 3,70,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.53 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Top International News 15 March: Al-Aksa Masjid Attacked | US-Israel Plan On Gaza | Tesla Car Burned
Topics mentioned in this article