Delhi Corona Cases: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जो कि इस साल किसी भी एक दिन में आए सबसे कम केस हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां किसी भी मरीज की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से नहीं गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में फिलहाल मृतकों की संख्या 25,069 है.
- सक्रिय मरीजों की संख्या 467
- होम आइसोलेशन में 165 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी
- रिकवरी दर 98.22 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 27 केस, कुल आंकड़ा 14,37,118
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 73 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,582
- 24 घंटे में हुए 39,587 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,47,20,570 (RTPCR टेस्ट 34,708 एंटीजन 4879)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 242
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में एक दिन पहले के मुकाबले सोमवार को नए कोविड-19 केसों की संख्या में 9 फीसदी की कमी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में 32,937 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 3,22,25,513 हो गई. इससे पहले, रविवार को 36,083 केस सामने आए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 417 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. देश में अब तक 4,31,642 लोग वैश्विक महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं.
अफवाह बनाम हकीकत: डेल्टा प्लस वैरिएंट के 3 और रूपों ने बढ़ाई टेंशन