दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 12306 नए मामले, तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है जो तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48%  हैं. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है जो तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है. दिल्‍ली में 10 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत रिपोर्ट हुई हैं. 

भारत का कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज 159.54 करोड़ से अधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों पर अपडेट

-24 घण्टे में आए 12,306 केस, 21.48 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 68,730 हुई

-24 घण्टे में 43 मरीजों की मौत, 10 जून के बाद सबसे ज्यादा मौत, 10 जून को हुई थी 44 मरीजों की मौत

- 25,503 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा*

- होम आइसोलेशन में 53,593 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.90 फीसदी

- रिकवरी दर 94.64 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 12,306 केस, कुल आंकड़ा 17,60,272

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 18,815 मरीज, कुल आंकड़ा 16,66,039

-24 घंटे में हुए 57,290 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,42,71,893 (RTPCR टेस्ट 43,447 एंटीजन 13,843)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 40,756

- कोरोना डेथ रेट- 1.45 फीसदी

इस बीच, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के मामलों की संख्‍या बढ़ी है.  देशभर में कोरोना के नए केस का आंकड़ा तीन लाख के स्तर को पार कर गया है. गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 3,17,532 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. इससे पहले, बुधवार को 2.82 लाख केस दर्ज किए गए थे. पॉज़िटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 16 प्रतिशत से ऊपर निकल गई है. इसके साथ ही वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं. 

कोविड वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ी लड़की

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन