आज पूरी दिल्ली ठंड से कांप रही, सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बारिश के साथ अगले 5 दिन बिगड़ेंगे हालात

Delhi Rain: दिल्ली में शुक्रवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. दिल्ली में बारिश के बीच सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. सफदरजंग में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Weather News
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज होकर इस सीजन का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ
  • दिल्ली एयरपोर्ट पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो पिछली तुलना में कम था
  • दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में सुबह के वक्त हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Delhi Cold Day Alert: दिल्ली में बारिश के साथ ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में सबसे कम न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में 1 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री, 4 दिसंबर को 5.6 डिग्री और 5 दिसंबर को भी 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. लेकिन 2026 में अब तक का सबसे ठंडा दिन 8 जनवरी को साबित हुआ है.  दिल्ली एयरपोर्ट स्थित पालम वेधशाला में आज न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद में सुबह के वक्त कई एरिया में हल्की बारिश बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है.दिल्ली में अक्षरधाम, नोएडा फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर जैसे इलाके शामिल है.

सफदरजंग और आया नगर सबसे ठंडा रहा

दिल्ली में सफदरजंग बेस स्टेशन 4.6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. जो सामान्य से -2.3 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा, जो एक दिन पहले से -1.5 डिग्री कम रहा. लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, रिज बेस स्टेशन में 5.4 डिग्री और आया नगर में 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. 

ये भी पढ़ें- आज तो कांप गई दिल्ली, ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अगले 6 दिन मौसम लेगा बड़ा इम्तिहान

Delhi Weather News

दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली शीत लहर ने सर्दी और बढ़ा दी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो अभी शीतलहर का दौर अगले हफ्ते तक जारी रहेगा.

अगले तीन दिन कोल्ड डे अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और उसके आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति से चक्रवात की संभावना बन रही है. अगले 5-7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत, बिहार, पंजाब, हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है. ऐसे में अगले तीन दिन पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में शीत दिवस यानी कोल्ड डे के हालात रहेंगे.  

Weather News

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: क्या Bengal में राष्ट्रपति शासन लगेगा? TMC | Mic On Hai