"दिल्ली में बिजली फ्री है और कोई पॉवर कट नहीं लगता": सीएम अरविंद केजरीवाल का यूपी सरकार पर तंज

बीजेपी और आप के बीच की खींचतान अक्सर सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरती है. इस बार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट के जरिए यूपी सरकार पर तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच खींचतान कोई नई बात नहीं है. अक्सर दोनों पार्टियां किसी न किसी मसले पर एक दूसरे पर हमला बोलती ही रहती है. इस बार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी सरकार पर ट्वीट कर तंज कसा है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा,"उत्तर प्रदेश में बिजली के खूब कट लग रहे हैं. उत्तर प्रदेश में तो बिजली फ्री नहीं है? उल्टे UP में बिजली बहुत महंगी है. फिर क्यों इतने पॉवर कट लग रहे हैं?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि दिल्ली में बिजली फ्री भी है और 24 घंटे आती है. कोई पॉवर कट नहीं लगता. दिल्ली में पढ़े लिखे प्रोफेशनल ईमानदार लोगों की सरकार है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा हो. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी भी इस मौके को मिलते ही भुनाने से बिल्कुल नहीं चूकती.

ये भी पढ़ें : "बड़ा दिल दिखाएं...": AAP ने राहुल गांधी की 'मोहब्‍बत की दुकान' पर उठाया सवालिया निशान

ये भी पढ़ें : "भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं...": स्मृति ईरानी ने विपक्ष की बैठक पर कसा तंज

Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article