"प्रधानमंत्री जी, ये अच्छा नहीं लगता...": सिसोदिया को लेकर अरविंद केजरीवाल ने PM पर कसा तंज

केजरीवाल ने कर्नाटक में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा से संबंधी एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर ये तंज कसा. 3 मार्च को लोकायुक्त की एंटी करप्शन टीम ने विरुपक्षप्पा को कथित तौर पर 40 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) कभी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात न ही करें, क्योंकि यह उनके मुंह से अच्छा नहीं लगता है. 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला. उन पर CBI, ED की सारी धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया. आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना. आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता.'

केजरीवाल ने कर्नाटक में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा से संबंधी एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर ये तंज कसा. 3 मार्च को लोकायुक्त की एंटी करप्शन टीम ने विरुपक्षप्पा को कथित तौर पर 40 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था.

मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखा गया है. 10 मार्च को उनकी जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी. सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बाकी नेता लगातार बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सिसोदिया के शिक्षा मंत्री रहते उनके योगदान का गिना रहे हैं. सिसोदिया को 26 फरवरी को जांच में सहयोग न करने पर सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:-

आतिशी और सौरभ भारद्वाज की दिल्ली कैबिनेट में मंत्री के तौर पर नियुक्ति को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

"इस तरह के छापे गलत और अपमानजनक हैं": राबड़ी देवी से CBI की पूछताछ पर बोले अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel? सुनिए इस ख़ास बातचीत में