"इतने डरे हुए क्यों हैं": PM के पोस्टर्स पर दिल्ली पुलिस के एक्शन के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में कथित तौर पर करीब 2000 पोस्टर पहुंचाए जा रहे थे. पुलिस ने इन पोस्टरों को जब्त कर लिया. वैन के चालक ने पुलिस को बताया कि उसे पोस्टरों को आप मुख्यालय पहुंचाने का निर्देश दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

रफ्तार प्रिंटिंग प्रेस मालिकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें 50000 पोस्टर छापने का आदेश मिला है.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ दिल्ली में पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने अब तक 36 एफआईआर दर्ज की हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस से निकलते हुए एक वैन से भी पोस्टर जब्त किए गए. इस केस में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में 'मोदी हटाओ देश बचाओ' नारों वाले पोस्टर लगे थे. इन पोस्टरों में प्रिंटिंग प्रेस का ब्योरा नहीं था. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी पर तंज कसे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पुलिस की कार्रवाई का जिक्र करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी 'डर गए' हैं. केजरीवाल ने कहा, "पोस्टरों पर प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई है. मोदी जी इतने डरे हुए क्यों हैं? कोई भी इस पोस्टर को लगा सकता है. इतना डरा हुआ प्रधानमंत्री, इतना असुरक्षित प्रधानमंत्री."

AAP के दफ्तर में पहुंचाए जा रहे थे 2000 पोस्टर 
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में कथित तौर पर करीब 2000 पोस्टर पहुंचाए जा रहे थे. पुलिस ने इन पोस्टरों को जब्त कर लिया. वैन के चालक ने पुलिस को बताया कि उसे पोस्टरों को आप मुख्यालय पहुंचाने का निर्देश दिया गया था. जबकि गिरफ्तार प्रिंटिंग प्रेस मालिकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें 50000 "मोदी हटाओ, देश बचाओ" पोस्टर छापने का आदेश मिला है.

AAP ने बताया- ये तानाशाही
इधर, आम आदमी पार्टी ने पुलिस की कार्रवाई को तानाशाही बताया है. पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है. पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है, जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 FIR कर दीं? पीएम मोदी आपको शायद पता नहीं, पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है, एक पोस्टर से इतना डर क्यों?'

बीजेपी ने लगाया ये आरोप
इस बीच दिल्ली आबकारी नीति को लेकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद केंद्र और आप के बीच इन पोस्टरों को लेकर नई खींचतान शुरू हो गई है. बीजेपी ने आप पर पोस्टर लगाते समय कानून का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा, "आप में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पोस्टर लगाकर कानून तोड़ा."

जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेगी आप
वहीं, आप नेता गोपाल राय न प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी गुरुवार से देश भर में मोदी हटाओ, देश बचाओ अभियान शुरू कर रही है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब CM भगवंत मान भी शामिल होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"यह कोई पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म नहीं", केजरीवाल ने 'G8' के पीछे थर्ड फ्रंट की किसी पहल से किया इनकार

दिल्ली में 'पोस्टर वार' में आप Vs बीजेपी, भाजपा नेता बोले- एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी


 

Topics mentioned in this article