सोनाली फोगाट के परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल, कहा- मौत की हो निष्पक्ष CBI जांच

केजरीवाल ने कहा कि संदेह पैदा हो रहा है. कुछ भी हो सकता है. कोई कह रहा है चुनाव से जुड़ा है, कोई कह रहा है कि बड़े नेता और बिजनेसमैन इंवॉल्व हैं, हमारी मांग है कि निष्पक्ष जांच हो.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हरियाणा:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ थे. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से करने की मांग की. उन्होंने कहा कि परिवार और देश की मांग है कि निष्पक्ष सीबीआई जांच हो. गोवा, हरियाणा और केंद्र में BJP की सरकार है, वे एक मिनट में सीबीआई जांच का फैसला ले सकते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे उनकी संदेहास्पद स्थिति में हत्या हुई है, यह दुःखद है. वे देश की बहन बेटी थीं. परिवार सदमे में है, परिवार को लगता है कि दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है. सीबीआई जांच जितनी रोकी जाएगी, शक होगा कि कुछ छुपाने दबाने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने कहा कि संदेह पैदा हो रहा है. कुछ भी हो सकता है. कोई कह रहा है चुनाव से जुड़ा है, कोई कह रहा है कि बड़े नेता और बिजनेसमैन इंवॉल्व हैं, हमारी मांग है कि निष्पक्ष जांच हो.

Advertisement

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह इतना बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. एक बेटी ने अपने नाम पर इतना सब किया. परिवार को इसका भी दुःख है कि ओवर ड्रग का इल्जाम लगाया जा रहा है. उस परिवार का कहना था कि बीजेपी का नेता तो दूर की बात, कोई सपोर्टर भी मिलने नहीं आया. 

Advertisement

मान ने कहा कि वैसे वे सीबीआई भेजने में एक मिनट नहीं लगाते, लेकिन पता नहीं इस मामले में देरी क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि मामले को दबाया जा रहा है, परिवार को न्याय मिलना चाहिए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asim Munir Promoted: शर्मनाक हार के बावजूद मुनीर को क्यों बढ़ा रहा Pakistan? | Operation Sindoor