दिल्ली में CBI ने बीएसएफ ऑफिस में तैनात अधिकारी को घूस लेते किया गिरफ्तार

दिल्‍ली में सीबीआई ने बीएसएफ ऑफिस में काम करने वाले एक लेखा परीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया. इस अधिकारी पर 40 हजार रुपये रिश्‍वत लेने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घूसखोड़ी के मामले में सीबीआई ने पहले भी कई कार्रवाई की हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • CBI ने बीएसएफ के वेतन एवं लेखा कार्यालय में कार्यरत लेखा परीक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी एएओ ने शिकायतकर्ता के लंबित बिल राशि का पंद्रह से बीस प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा था.
  • सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

सीबीआई ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वेतन एवं लेखा कार्यालय (पीएएओ) में कार्यरत लेखा परीक्षा अधिकारी (एएओ) को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने आरोपी को 40,000 रुपए की रिश्वत लेते समय पकड़ा. सीबीआई ने शुक्रवार को इस संबंध में मामला दर्ज किया था. आरोप है कि आरोपी एएओ ने शिकायतकर्ता के वेतन और एरियर बिल को पास करने के बदले कुल लंबित बिल राशि का 15 से 20 प्रतिशत यानी लगभग 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी.

बातचीत के बाद आरोपी एएओ और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने पर सहमति जताई. इसके बाद सीबीआई ने शुक्रवार को जाल बिछाया और आरोपी एएओ को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.

बता दें कि घूसखोड़ी के मामले में सीबीआई ने पहले भी कई कार्रवाई की हैं. इससे पहले सीबीआई की जयपुर इकाई ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के नीमच में पदस्थ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीआई) के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और उसके एक सहयोगी जगदीश मेनारिया को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था

Advertisement

यह गिरफ्तारी चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी निवासी मांगीलाल गुर्जर की शिकायत के आधार पर की गई. इसने पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. शिकायत के अनुसार, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने 27 मार्च को मांगीलाल के घर छापा मारकर करीब 400 किलो डोडा चूरा जब्त किया था. इस कार्रवाई के बाद, इंस्पेक्टर ने परिवार को धमकाते हुए एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी और कहा कि अगर रकम नहीं दी गई तो पूरे परिवार को मामले में फंसा दिया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor: NDA हो या महागठबंधन, प्रशांत किशोर फिर भी कैसे हैं सब पर भारी? | Bihar Elections
Topics mentioned in this article