तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच खूनी झड़प, फिर जेल नंबर-3 में वारदात

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बीती रात कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस खूनी झड़प के चलते दो से तीन कैदी घायल हो गए हैं, जिन्हें जेल प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. (फाइल)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) की सबसे सुरक्षित समझे जाने वाली तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बीती रात कैदियों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस खूनी झड़प के चलते दो से तीन कैदी घायल हो गए हैं, जिन्हें जेल प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के सामने आने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. साथ ही कैदियों के दोनों गुटों पर नजर रखी जा रही है और कोशिश की जा रही है कि इस तरह की घटना फिर से न हो.

दिल्ली की तिहाड़ जेल में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को कैदियों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान कैदियों ने नुकीले हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें कुछ कैदियों को चोट आई है. इसके बाद घायल कैदियों को जेल प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना तिहाड़ जेल नंबर तीन की बताई जा रही है. इससे पहले भी तिहाड़ की जेल नंबर तीन काफी सुर्खियों में रही है. जेल नंबर तीन के स्टाॅफ के खिलाफ एक गैंगस्टर की हत्या का आरोप है और जांच की जा रही है. 

बता दें कि तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया है. तिहाड़ की जेल नंबर 3 के डिप्टी सुपरिटेंडेंट नरेंद्र मीणा और अन्य अज्ञात जेलकर्मियों के खिलाफ अंकित गुर्जर की मां की शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद डीजी जेल ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट सहित 5 जेलकर्मियों को जेल नंबर तीन से हटा दिया था और उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था. 

- - ये भी पढ़ें - -
* पीएम और गृहमंत्रालय का अफसर बन सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ में रहकर ऐसे ठगे 200 करोड़, FIR में हुआ खुलासा
* 200 करोड़ रंगदारी केस : तिहाड़ जेल से ही जैकलीन को कॉल करता था सुकेश, ऐसे बनाया था उन्हें टारगेट
* यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर संजय और अजय चंद्रा को तिहाड़ से मुंबई की जेल में ट्रांसफर किया जाए : सुप्रीम कोर्ट

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का Election Commission और Voting को लेकर दावों में कितना दम? | Sawaal India Ka | SIR