20 days ago
नई दिल्ली:

दिल्ली ब्लास्ट केस में आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल और उमर की डायरी जांच एजेंसियों के हाथ लगी है. ये भी खुलासा हुआ है कि 32 कारें आतंकी हमले के लिए तैयार की गई थीं. लाल किला के निकट धमाका करने वाले डॉक्टर उमर का नया वीडियो भी मिला है, जिसमें वो कनॉट प्लेस के पास कार दौड़ाता दिख रहा है. बुधवार देर रात जांच टीम ने पुष्टि की है कि विस्फोटक से लदी ह्यूंडई i20 कार में आतंकी डॉक्टर उमर नबी उर्फ उमर मोहम्मद ही था. अल फलाह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग नंबर 17 का कमरा नंबर 13 आतंकी डॉक्टरों का गोपनीय ठिकाना था, जहां साजिश का पूरा प्लान तैयार किया गया. आतंकियों ने धमाके का बारूद जुटाने के लिए 30 लाख रुपये जुटाए थे. 

Delhi Blast News: लाल इको स्पोर्ट्स कार की जांच

एनआईए ने इस मामले की जांच कर रही. सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद के खंदावली में लाल इको स्पोर्ट्स कार को ट्रेस कर लिया है. एनएसजी कमांडो और फोरेंसिक एक्सपर्ट इसकी जांच में जुटे हैं. डॉक्टर मुजम्मिल और डॉ. शाहीन ने यूनिवर्सिटी की लैब से केमिकल चुराया था, जिसे विस्फोटक के लिए इस्तेमाल किया जाना था.

Delhi Red Fort Blast Updates: लाल किला धमाके के लेटेस्ट अपडेट्स

  • डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल, डॉ. उमर और डॉ. शाहीन ने 30 लाख रुपये जुटाए थे.
  • 26 कुंतल NPK फर्टिलाइजर (विस्फोटक) 3 लाख रुपये में खरीदा गया था.
  • नूंह, मेवात जैसे बाजारों से खाद के तौर पर ये सामान खरीदा. आईईडी के तौर पर इस्तेमाल किया गया.
  • अल फलाह यूनिवर्सिटी की 17 नंबर इमारत का कमरा नंबर 13 आतंकियों का गोपनीय ठिकाना था

Nov 13, 2025 23:40 (IST)

घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसी की कार्रवाई, कई हिरासत में लिए गए

दिल्ली में हुए धमाके की जांच को लेकर घाटी के बारामूला और शोपियां से सुरक्षा एजेंसी ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. ये सभी वो संदिग्ध लोग हैं जिनपर आरोप है कि इन्होंने आतंकियों की मदद की है. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी फिलहाल इन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. 

Nov 13, 2025 21:33 (IST)

दिल्ली बम धमाकों में शामिल होने के आरोप के बीच IMA ने कानपुर के डॉ. शाहीन को तत्काल निलंबित किया

दिल्ली बम धमाकों में शामिल होने के आरोपों के बीच IMA ने कानपुर के डॉ. शाहीन को तत्काल निलंबित कर दिया है. आईएमए ने केंद्रीय कार्यालय को भी निष्कासन का नोटिस भेज दिया है. उत्तर प्रदेश आईएमए के संयुक्त सचिव डॉ.नवनीत वर्मा ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है. 

Nov 13, 2025 20:48 (IST)

दिल्ली धमाके मामले की जांच के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गृहमंत्री के आवास पहुंचे

दिल्ली में हुए धमाके को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक हाई लेवल बैठक चल रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षआ सलाहकार अजीत डोभाल भी पहुंचे हैं. दिल्ली धमाके के बाद से ही अमित शाह इस तरह की हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. 

Nov 13, 2025 20:34 (IST)

दिल्ली धमाके की जांच के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के एक कॉलेज प्रोफेसर और मेडिकल छात्र को हिरासत में लिया

जांच एजेंसियों ने इन दोनों को यूपी के कानुपर और हापुड़ से हिरासत में लिया है. जांच एजेंसियों को दिल्ली धमाकों में इन दोनों की भूमिका पर भी शक है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. 

Nov 13, 2025 19:38 (IST)

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने दिल्ली में धमाके की निंदा की

दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके मामले की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश में अशांति फैलाने की यह एक घृणित साजिश है.

Nov 13, 2025 19:22 (IST)

लाल किला बम धमाके को लेकर कांग्रेस ने सभी दलों की बैठक बुलाने की रखी मांग

कांग्रेस ने बीते दिनों दिल्ली  में हुए बम धमाके को लेकर सभी दलों की बैठक बुलाने की बात कही है. कांग्रेस ने मांग कि है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस बैठक को बुलाए.

Advertisement
Nov 13, 2025 18:59 (IST)

सरकार ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड के फोरेंसिक ऑडिट का दिया आदेश, मनी ट्रेल की ईडी करेगी जांच

केंद्र सरकार ने दिल्ली बम धमाके मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड की जांच के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद अब इस यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक ऑडिट की जांच की जाएगी. साथ ही यूनिवर्सिटी के मनी ट्रेल की जांच जिम्मा ईडी को दिया गया है. 

Nov 13, 2025 18:53 (IST)

दिल्ली बम धमाके का दुबई से जुड़ सकते हैं तार, आरोपी आदिल के भाई ने दो महीने पहले की थी यात्रा

दिल्ली बम धमाके को लेकर जांच एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार डॉ. आदिल का भाई धमाके से दो महीने पहले दुबई गया था. अब ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर दुबई की ये यात्रा किस वजह से की गई थी.

Advertisement
Nov 13, 2025 18:31 (IST)

दिल्ली धमाके की जांच को लेकर J&K पुलिस और IB की टीम पहुंची फेमस मेडिकेयर अस्पताल

दिल्ली में हुए धमाके की जांच को लेकर J&K पुलिस और IB की टीम पहुंची फेमस मेडिकेयर अस्पताल पहुंची है. इस दौरान स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद थे. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आतंकी डॉ.अदील इसी अस्पताल में काम करता था. 

Nov 13, 2025 18:27 (IST)

दिल्ली धमाके से जुड़े भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर असम में 15 गिरफ्तार

असम पुलिस ने दिल्ली धमाके को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने की वजह से 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को विभिन्न जिलों से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फोरीद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरोज अहमद उर्फ ​​पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर उर्फ ​​शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजई), तस्लीम अहमद (कामरूप), अब्दुर रोहिम मोल्ला उर्फ ​​बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा) के रूप में की गई है. 

Advertisement
Nov 13, 2025 17:59 (IST)

उत्तर प्रदेश एटीएस की एक टीम डॉक्टर परवेज़ अंसारी के बारे में जांच करने के लिए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पहुंची

उत्तर प्रदेश एटीएस की एक टीम डॉक्टर परवेज़ अंसारी के बारे में जांच करने के लिए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी पहुंची है. जो दिल्ली आतंकवादी हमले के संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक है. 

Nov 13, 2025 17:54 (IST)

दिल्ली धमाके के लिए जिम्मेदार लोगों की सजा से ऐसा संदेश देंगे कि कोई ऐसा हमला करने के बारे में कभी सोचे भी ना - अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली धमाके को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि दिल्ली कार ब्लास्ट के लिए जिम्मेदार लोगों को दी गई सजा से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि भविष्य में कोई हमारे देश में ऐसा हमला करने के बारे में सोचे भी नहीं.

Advertisement
Nov 13, 2025 17:39 (IST)

बम धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की मेट्रो, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों हुए बम धमाके को ध्यान में रखते हुए मेट्रो, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों को एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के अनुसार यात्रियों से समय से पहले पहुंचने की बात की गई है. 

Nov 13, 2025 17:27 (IST)

दिल्ली बम धमाके को लेकर उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर से मेडिकल छात्र को हिरासत में लिया

दिल्ली धमाकों को लेकर यूपी एटीएस ने कानपुर से एक मेडिकल छात्र को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की पहचान 32 वर्षीय डॉ. मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जो सरकारी गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल (जीएसवीएम) मेडिकल कॉलेज में डीएम (कार्डियोलॉजी) के प्रथम वर्ष के छात्र है. 

अधिकारी ने कहा कि बाद में, एटीएस की एक टीम ने नजीराबाद के अशोक नगर में उसके किराए के घर की तलाशी ली और उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने से पहले फोरेंसिक जांच के लिए उनका मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया.

Nov 13, 2025 17:22 (IST)

दिल्ली धमाका मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ एक्शन लेगा नेशनल मेडिकल कमीशन -सूत्र

नेशनल मेडिकल कमीशन दिल्ली धमाके को लेकर अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार नेशनल मेडिकल कमीशन ने कहा है कि हम कोई भी कार्रवाई करने से पहले जांच एजेंसियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Nov 13, 2025 17:07 (IST)

अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ओखला में स्थित हेड क्वार्टर में पहुंची हरियाणा पुलिस

दिल्ली में हुए बम धमाके के मामले में हरियाणा पुलिस अल-फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला स्थित हेड क्वार्टर पहुंची है. आपोक बता दें कि डॉक्टर मुज़म्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद और डॉक्टर उमर का है अल फलाह यूनिवर्सिटी से संबंध है.

Nov 13, 2025 17:01 (IST)

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में मिली कार डॉ.शाहीन सईद की थी

जांच में पता चला है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस जिस संदिग्ध कार की जांच कर रही थी वो डॉ.शाहीन सईद के नाम से रजिस्टर है. उसे डॉ.शाहीन सईद ही इस्तेमाल करती थी.

Nov 13, 2025 16:32 (IST)

दिल्ली धमाका मामला: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की फंडिंग सिर्फ फीस से होती है, हम जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं- मो. रजी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी के लीगल एडवाइजर मो.रजी ने दिल्ली धमाके से यूनिवर्सिटी के तार जुड़ने पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी को फंडिंग सिर्फ फीस से होती है, हमें बाहर से फंडिंग रिसीव नहीं होती. जांच एजेंसी जो भी कहेंगी हम उसमें पूरा सहयोग करेंगे. 

Nov 13, 2025 16:27 (IST)

CFSL टीम सबूत जुटाने के बाद एकत्र करने के बाद खंडबली गांव से हुई रवाना

दिल्ली धमाके की जांच को लेकर CFSL की टीम हरियाणा के खंडबली गांव से रवाना हो गई है. टीम ने कई फोटो और वीडियो भी लिए हैं जिसकी अभी जांच हो रही है. 

Nov 13, 2025 16:15 (IST)

दिल्ली धमाका मामले में डॉ. फारूक का भी नाम आया सामने, पुलिस पूछताछ में डॉ.शाहीन ने किया था खुलासा -सूत्र

दिल्ली धमाके को लेकर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस पूछताछ में डॉ. शाहीन ने जैश के मॉड्यूल के लिए काम करने वाले एक और आतंकी का नाम बताया है. पुलिस ने आतंकी की पहचान डॉ. फारूक के रूप में की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. 

Nov 13, 2025 15:51 (IST)

J&K पुलिस कर रही संदिग्ध ब्रेजा कार की जांच

अल-फलाह यूनिवर्सिटी धौज में एक संदिग्ध ब्रेजा कार की जांच जम्मू कश्मीर पुलिस कर रही है.

Nov 13, 2025 15:49 (IST)

अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के पास कहां से आया पैसा?

जांच शुरू होने से पहले अल-फ़लाह के विभिन्न खातों में लगभग 250 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे. इस पैसे का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम निवेशकों से आया था, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी के कई निवेशक भी शामिल थे, जिन्हें अपनी बचत "इस्लामी" या "हलाल" निवेश योजनाओं में लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था. 

Nov 13, 2025 15:45 (IST)

अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला ट्रस्ट पर छापेमारी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने इनवेस्टर्स की शिकायतों के बाद संगठन और उससे जुड़े वेंचर्स पर बड़ी कार्रवाई के तहत अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला ट्रस्ट कार्यालय पर छापा मारा. 

Nov 13, 2025 15:38 (IST)

शाहीन को मिली विदेशी फंडिंग की हो रही जांच

पुलिस शाहीन, आदिल, उमर और मुजम्मिल के अकाउंट को खंगाल रही है. शाहीन के अकाउंट में विदेशी फंडिंग के भी सुराग मिले है, जिसको लेकर उससे लगातार पूछताछ हो रही है. मौलवी इरफान अहमद भी जैश कमांडर के संपर्क में था और उसे भी जैश की तरफ़ से फंडिंग हो रही थी. जांच में पता चला है कि शाहीन ग़रीब मुस्लिम बच्चियों और महिलाओं के लिए मदरसे और इरफ़ान जकात के नाम पर फंड इकट्ठा कर रहे थे. इस पैसा का इस्तेमाल विस्फोटक खरीदने और रेकी में किया गया, ये जांच एजेंसियों को शक है. दरअसल शाहीन सीधे अज़हर मसूद की बहन सैयदा अज़हर के संपर्क में थी.

Nov 13, 2025 15:35 (IST)

मुजम्मिल और शाहीन का कार वाला कनेक्शन जानें

मुजम्मिल और शाहीन का कनेक्शन कितना गहरा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुजम्मिल हमेशा शाहीन के घर आता था. इतना ही नहीं शाहीन की कार भी वही चलाता था. जिस स्विफ्ट कार में AK-47 मिली है, वो ज्यादातर मुजम्मिल चलाता था. वह हर रोज सुबह 8 बजे गाड़ी को लाता था. शाहीन की दूसरी का अभी बिल्डिंग में ही खड़ी हैय उसकी जांच पूरी हो चुकी है.

Nov 13, 2025 15:32 (IST)

शाहीन की गिरफ्तारी के बाद चिंता में अल फलाह के स्टूडेंट्स

शाहीन अल फलाह यूनिवर्सिटी कॉलेज की कोर कमेटी में मेंबर थी. टेरर मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद कॉलेज के छात्रों को भविष्य खराब होने का डर सता रहा है. परिवार के लोग भी छात्रों की परवाह के लिए लगातार कॉन्टैक्ट में हैं.

Nov 13, 2025 15:30 (IST)

अनुशासनहीनता की शिकायत पर भी शाहीन पर नहीं हुआ था एक्शन

शाहीन सईद का अल फलाह यूनिवर्सिटी में दबदबा था. मैनेजमेंट में उसक जमील समेत 3 लोगों से बहुत अच्छी बातचीत थी. वे सभी लोग उसकी बात सुनते थे. अनुशासनहीनता को लेकर शाहीन की प्रिंसिपल से भी शिकायत की गई थी.लेकिन तब भी उसपर कोई कदम नहीं उठाया गया.

Nov 13, 2025 15:28 (IST)

अल फलाह यूनिवर्सिटी में शाहीन की जगह हुई दसरी प्रोफेसर की हायरिंग

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल केस में शाहीन की गिरफ्तारी के बाद कॉलेज ने कश्मीर से ही दसरी प्रोफेसर को हायर कर लिया है. 

Nov 13, 2025 15:24 (IST)

शाहीन ने अपने लिए बनवाया था अलग केबिन, जानें वजह

दिल्ली ब्लास्ट मामले में शाहीन को लेकर एक और खुलासा हुआ है. डॉ. शाहीन ने 25 सितंबर को एक Brezza कार अपेन नाम पर ली थी. वह इसी कार से घर से लेकर डिपार्टमेंट तक आती थी. शाहीन के डिपार्टमेंट में प्लास्टिक की दीवार थी, जिसकी वजह से बातचीत दूसरे कमरे में सुनाई देती थी. इसीलिए उसने थोड़ी दूर अपना अलग ही रूम बनवाया था. उस रूम को अभी लॉक कर दिया गया है.

Nov 13, 2025 14:33 (IST)

Delhi Blast News Updates: नूंह से खरीदा था तबाही का सामान, तस्वीर आई सामने

एनआईए की पूछताछ के दौरान डॉ. मुजम्मिल ने बताया कि उन्होंने नूह के पिनांगवान से रसायन खरीदे थे. जांचकर्ताओं को सीसीटीवी कैमरे की जानकारी मिल गई है. दुकान के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. एनआईए की टीम कल शाम लगभग 7:30 बजे यहां पहुंची.



Nov 13, 2025 14:17 (IST)

Delhi Blast LIVE News: अल फलाह यूनिवर्सिटी के ओखला हेडक्वार्टर पहुंची हरियाणा पुलिस

अल फलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ओखला में स्थित हेड क्वार्टर में हरियाणा पुलिस पहुंची. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले की जांच के संबंध में पुलिस पहुंची है. डॉक्टर मुजम्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद और डॉक्टर उमर का अल फलाह यूनिवर्सिटी से संबंध है. हरियाणा पुलिस दस्तावेजों की जांच के लिए अल फलाह यूनिवर्सिटी के हेड क्वार्टर पहुंची है.

Nov 13, 2025 14:07 (IST)

Al Falah University: आर्थिक अपराध शाखा को भी जिम्मेदारी दी

आर्थिक अपराध शाखा को भी यूनिवर्सिटी के कामकाज की जांच का आदेश दिया गया है. एनआईए भी दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही है. ईडी और ईओडब्ल्यू भी अब इससे जुड़ गई हैं. 

Nov 13, 2025 14:02 (IST)

Al Falah university की फंडिंग की ईडी जांच करेगी

सरकारी सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी को ईडी जांच का आदेश दिया गया है. वित्तीय अनियमितता के आरोपों को लेकर ये कार्रवाई की गईहै. सरकार ने यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया है.

Nov 13, 2025 13:57 (IST)

Delhi Blast LIVE: हापुड़ में मेडिकल कॉलेज का असिस्टेंट प्रोफेसर हिरासत में

हापुड़ के जीएस मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फारूक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. वो मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. डॉक्टर फारूक जम्मू का रहने वाला है. वो करीब एक साल से कैंपस में रह रहा था. हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से उसने एमबीबीएस एमडी किया था. उसके आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है. 

Nov 13, 2025 13:38 (IST)

Delhi blast Live: अलफलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ओखला स्थित हेड क्वार्टर पहुंची हरियाणा पुलिस

अलफलाह यूनिवर्सिटी के दिल्ली ओखला में स्थित हेड क्वार्टर में हरियाणा पुलिस पहुंची है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले की जांच के संबंध में पहुंची है. डॉक्टर मुज़म्मिल, डॉक्टर शाहीन सईद और डॉक्टर उमर का अल फलाह यूनिवर्सिटी से संबंध है.पुलिस उनके बारे में जानकारी और उनसे जुड़े दस्तावेज के लिए अलफलाह यूनिवर्सिटी के हेड क्वार्टर पहुंची है.

Nov 13, 2025 13:35 (IST)

Delhi Blast Live: सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ आदिल अहमद का बोर्डिंग पास मिला

सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ आदिल अहमद का वो बोर्डिंग पास जब वो 31 अक्टूबर को श्रीनगर से दिल्ली आया था.

Nov 13, 2025 13:21 (IST)

Delhi Blast LIVE: Threema App के जरिये कांटैक्ट में थे आतंकी

सूत्रों से पता चला है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी के तीन डॉ. उमर नबी, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन शाहिद थ्रीमा ऐप के जरिये लगातार संपर्क में थे.इस इनक्रिप्टेड ऐप के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल की जरूरत नहीं पड़ती. 

Nov 13, 2025 13:17 (IST)

Delhi Blast LIVE: शाहीन की कार चलाता था मुजम्मिल

डॉ. शाहीन बिल्डिंग नंबर 5 के 3rd floor पर रहती थी. शाहीन के घर मुजम्मिल हमेशा आता था. शाहीन की कार मुजम्मिल ही चलाता था. स्विफ्ट कार जिससे AK 47 मिली है, वो ज्यादातर मुजम्मिल चलाता था और हर रोज सुबह 8 बजे तकरीबन गाड़ी को लाता था. शाहीन ने हाल ही में एक BREZZA कार भी खरीदी है. हालांकि अभी brezza कार यही बिल्डिंग में ही है. उस कार की जांच पूरी हो चुकी है.शाहीन क्लास जो schdule होती है उसमें भी चेंज करती रहती थी

Nov 13, 2025 13:11 (IST)

Delhi Blast LIVE: आदिल की शादी का कार्ड सामने आया

सूत्रों का कहना है कि आदिल की शादी में शामिल हुए लोगों से जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी. आदिल की शादी का कार्ड सामने आया. आदिल की शादी 4 अक्टूबर को कश्मीर में हुई थी.आदिल सहारनपुर में अस्पताल में काम करता था. शादी की छुट्टी लेकर वो कश्मीर गया था.

Nov 13, 2025 13:02 (IST)

Delhi Blast LIVE: केमिकल लैब से चुराया गया

मुजम्मिल यूनिवर्सिटी की लैब से केमिकल चुराके रूम में लाने का प्लान था. कई इलेक्ट्रानिक उपकरण और पेन ड्राइव मिले हैं. खतरनाक रसायन फरीदाबाद के धौज और तगा लाया गया. अमोनियम नाइट्रेट और अन्य रसायनों के साथ विस्फोटक बनाया गया था.

Nov 13, 2025 12:55 (IST)

Delhi Blast LIVE: सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहा था उमर

दिल्ली में एंट्री करते हुए आतंकी उमर का नया CCTV मिला है. वो सीसीटीवी कैमरे की तरफ देख रहा है. उसकी कार में बड़ा बैग रखा है. बदरपुर बॉर्डर से कार से आते हुए आतंकी उमर का फुटेज सामने आया है. कार टोल प्लाजा पर ठहरने के बाद पैसा निकाला जाता है और टोल टैक्स देता है. मास्क पहने उमर टोल पर पैसा देकर निकलते हुए भी सीसीटीवी की तरफ बार बार देखता है. 

Nov 13, 2025 12:52 (IST)

Delhi Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट में आतंकियों का खुफिया प्लान डिकोड

दिल्ली ब्लास्ट में जैश आतंकियों ने धन जुटाने, विस्टोक खरीदने से लेकर टारगेट लोकेशन को लेकर सीक्रेट प्लान बनाया था. 3 लाख रुपये में तबाही का सामान खरीदा गया था. सिलसिलेवार धमाके के लिए 30 लाख रुपये जुटाए गए थे. 6 दिसंबर को सीरियल ब्लास्ट की तैयारी थी.

Nov 13, 2025 09:37 (IST)

दिल्ली विस्फोट: कर्नाटक के मंत्री ने जताया संदेह, पूछा-सुरक्षा एजेंसियों को भनक क्यों नहीं लगी

कर्नाटक सरकार में मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इसमें राजनीतिक संलिप्तता की आशंका जताई है. मंत्री बी. जेड. जमीर अहमद खान ने कहा, "दिल्ली में जो कार विस्फोट हुआ, वह एक दुखद घटना है. आश्चर्य है कि यह बम विस्फोट 10 नवंबर को हुआ था और 11 नवंबर को बिहार में मतदान था. आपने मीडिया में लोगों को इसमें राजनीतिक संलिप्तता की आशंका जताते सुना होगा, मैंने भी ऐसे दावे सुने हैं. मैं निश्चित रूप से यह नहीं कह सकता. अगर किसी की जान लेने से किसी को फायदा होता है, तो यह पूरी तरह से गलत है."

Nov 13, 2025 07:34 (IST)

यूपी से मेडिकल छात्र आरिफ हिरासत में

यूपी के कानपुर में मेडिकल के छात्र को हिरासत में लिया गया है. मोहम्मद आरिफ नाम का ये छात्र कानपुर में कार्डियोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है. यूपी एटीएस ने पूछताछ के लिए मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है. एटीएस को शक है कि ये डॉ शाहीन के संपर्क में था. इसको एटीएस ने अशोक नगर इलाक़े से इसके किराए के कमरे से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.

Nov 13, 2025 07:28 (IST)

सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने जैश के आतंकी उमर का एक और रूट पता लगाया

लाल किले धमाके का आरोपी डाक्टर उमर फरीदाबाद से फरार होने के बाद. यहां से मेवात होते हुए फिरोजपुर झिरका पहुंचा. फिर वह वापस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से दिल्ली की तरफ आ रहा था. उसने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक ढ़ाबे पर रात गुजारी.वह रात में भी कार में सोया. इसके बाद वह दिल्ली-मुंबई हाइवे से होते हुए वापस वाया फरीदाबाद होकर दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से घुसा. आरोपी उमर दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था. 

Nov 13, 2025 07:26 (IST)

दिल्ली पुलिस ने 50 लोकेशन के सीसीटीवी निकाले

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर उमर नबी की कार के करीब 50 लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. फरीदाबाद से दिल्ली में घुसने के बाद उसने साउथ ईस्ट, ईस्ट, सेंट्रल, नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट जिलों में गाड़ी चलाई. अशोक विहार में रुका, मस्जिद गया और 3:19 बजे लाल किला पार्किंग पहुंचा.

Featured Video Of The Day
Indigo Flights Canceled: 2 दिन में 300 से ज्यादा इंडिगो की उड़ाने रद्द ..क्यों आई ये मुसीबत? | IGI
Topics mentioned in this article