1 day ago

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में उन्हें सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुना गया. गुप्ता, दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. विधायक दल की बैठक में पार्टी के सभी 48 विधायक मौजूद थे.

विधायक दल की बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की कि रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से विधायक दल की नेता चुना गया है. भाजपा संसदीय बोर्ड ने प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.

Delhi CM Oath LIVE UPDATES:

Feb 19, 2025 22:06 (IST)

रेखा गुप्ता को CM पद के लिए चुने जाने पर क्या बोलीं आतिशी?

दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने कहा, 'दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बधाई. यह खुशी की बात है कि दिल्ली का नेतृत्व एक महिला करेंगी. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वालो को किए गए वादे पूरे होंगे. दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा.'

Feb 19, 2025 22:02 (IST)

जनता को धन्यवाद करना चाहूंगी : रेखा गुप्ता

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं पीएम मोदी, अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और दिल्ली की जनता को धन्यवाद करना चाहूंगी. जिन्होंने 27 साल बाद दिल्ली में जो एक नया अध्याय शुरू होने वाला है उसकी जिम्मेदारी मुझको दी है और ये पूरे देश की महिलाओं के लिए सम्मान की घड़ी है मेरा एक-एक क्षण इस जिम्मेदारी को पूरा करने में लगेगा.

Feb 19, 2025 21:56 (IST)

रेखा गुप्ता को CM योगी ने दी शुभकामनाएं

 CM योगी ने विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

Feb 19, 2025 21:54 (IST)

निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी : रेखा गुप्ता का पोस्ट

रेखा गुप्ता ने भी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद एक्स पर लिखा कि मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.

Feb 19, 2025 21:33 (IST)

दिल्ली को आप-दा से छुट्टी दिलाकर विकास के पैमाने पर सबसे ऊपर पहुंचाना लक्ष्य : जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रेखा गुप्ता को विधायक दल की नेता चुने जाने पर बधाई और शभुकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा. दिल्ली को आप-दा से छुट्टी दिलाकर, विकास, सुविधा और स्वच्छता के पैमाने पर सबसे ऊपर पहुंचाना हमारा संकल्प रहेगा.

Feb 19, 2025 21:30 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि रेखा गुप्ता विधायक दल का नेता चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

Advertisement
Feb 19, 2025 20:41 (IST)

रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर कपिल मिश्रा

रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि ये ऐतिहासिक निर्णय है बहुत सुयोग व्यक्ति को चुनकर भेजा गया है और सर्वसहमति से फैसला लिया गया है. अब हम सब उपराज्यपाल जी के पास जा रहे हैं.

Feb 19, 2025 20:19 (IST)

दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री होगीं रेखा गुप्ता

Advertisement
Feb 19, 2025 20:14 (IST)

रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगीं

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री बनाने पर फैसला हुआ है.  

Feb 19, 2025 20:04 (IST)

भाजपा विधायक दल की बैठक जारी

दिल्ली भाजपा कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है. आज विधायक दल अपना नेता चुनेगा जो कल दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.

Advertisement
Feb 19, 2025 20:00 (IST)

बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायक दल की बैठक

दिल्ली बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी है. कुछ ही देर में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने की उम्मीद है. 

Feb 19, 2025 19:58 (IST)

दिल्ली विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद विधायकों को संबोधित कर रहे हैं.  

Advertisement
Feb 19, 2025 19:51 (IST)

विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता के साथ अलग से बैठक हुई है. 

Feb 19, 2025 19:48 (IST)

CM की रेस में रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे

बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है और जल्द ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है. रेखा गुप्ता का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है.

Feb 19, 2025 19:43 (IST)

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चंद्रबाबू नायडू दिल्ली के लिए हुए रवाना

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बृहस्पतिवार को होने वाले दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के अलावा मुख्यमंत्री के कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करने की संभावना है.

Feb 19, 2025 19:39 (IST)

दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू

दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. सभी विधायकों के फोन बंद करवाए गए हैं.

Feb 19, 2025 19:35 (IST)

बहुत लंबे समय के बाद डबल इंजन की सरकार : कैलाश गहलोत

बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने कहा कि ये (सीएम के नाम पर) कुछ ही मिनट की बात है. दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई, बहुत लंबे समय के बाद डबल इंजन की जो सरकार है उसका सीएम दिल्ली को मिलने जा रहा है. हमने जो घोषणाएं की थीं उस पर काम शुरू हो गया है.

Feb 19, 2025 19:32 (IST)

जब दिल्ली बीजेपी दफ्तर पहुंचे बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी

Feb 19, 2025 19:28 (IST)

दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे

Feb 19, 2025 19:28 (IST)

बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक रेखा गुप्ता भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचीं

Feb 19, 2025 19:25 (IST)

बीजेपी विधायक दल की बैठक में पहुंची शिखा राय

BJP विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचने के बाद भाजपा विधायक शिखा राय ने कहा कि पार्टी जानती है कि सबसे अच्छा निर्णय कैसे लेना है. हम सभी मिलकर दिल्ली के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे.

Feb 19, 2025 19:18 (IST)

थोड़ी देर में तय होगा दिल्ली का सीएम कौन?

Feb 19, 2025 19:15 (IST)

विधायक दल की बैठक से पहले क्या बोले रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचने पर भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आपको अगले एक घंटे में सारी जानकारी मिल जाएगी. 

Feb 19, 2025 19:14 (IST)

Feb 19, 2025 19:12 (IST)

विधायक दल की बैठक से पहले से पहले क्या बोले मनोज तिवारी

दिल्ली बीजेपी के दफ्तर पर विधायक दल की बैठक से पहले सस्पेंस तैर रहा है. विधायक पहुंच रहे हैं. मीडिया एक ही सवाल पूछ रहा है- क्या आप मुख्यमंत्री बन रहे हैं? ठीक 7 बजे मनोज तिवारी की एंट्री होती है. पत्रकारों जब यह सवाल पूछते हैं, तो वह मुस्करा भर देते हैं. इसके बाद रेखा गुप्ता की एंट्री होती है. वह हाथ जोड़ते हुए अंदर चली जाती हैं

Feb 19, 2025 19:07 (IST)

BJP भाजपा विधायक प्रवेश वर्मा विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे.

Feb 19, 2025 19:02 (IST)

सतीश उपाध्याय विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे

Feb 19, 2025 18:57 (IST)

विजेंद्र गुप्ता दिल्ली बीजेपी ऑफिस पहुंचे

भाजपा नेता और विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे. 

Feb 19, 2025 18:56 (IST)

दिल्ली बीजेपी ऑफिस में समर्थकों की भीड़

Feb 19, 2025 18:52 (IST)

दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक : क्या बोले आशीष सूद?

दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले जनकपुरी से भाजपा के विजयी उम्मीदवार आशीष सूद ने कहा कि यह तो किसी भी राजनीतिक दल की संवैधानिक प्रक्रियाएं हैं. हमारी पार्टी जीती है तो हम अपना नेता तो चुनेंगे.

Feb 19, 2025 18:50 (IST)

दिल्ली बीजेपी ऑफिस में जश्न

Feb 19, 2025 18:33 (IST)

रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे

Feb 19, 2025 18:30 (IST)

'विकसित दिल्ली बनाने की तैयारी'

बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि विकसित भारत की विकसित दिल्ली बनाने की तैयारी है. जीत का उत्साह और उमंग है और आज विधायक दल की बैठक होने जा रही है. 'AAP-दा' से मुक्ति मिलने के बाद जीत का उत्साह है. यह दिल्ली की जनता, भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत है.

Feb 19, 2025 18:28 (IST)

पर्यवेक्षक पहुंचे बीजेपी ऑफिस

 2 केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ बीजेपी ऑफिस पहुंच गए हैं.

Feb 19, 2025 18:25 (IST)

दिल्ली बीजेपी ऑफिस में जश्न

बीजेपी के दिल्ली कार्यालय के बाहर समर्थक जश्न मना रहे हैं. दिल्ली भाजपा विधायकों द्वारा आज विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा जो कल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

Feb 19, 2025 18:08 (IST)

दिल्ली बीजेपी ऑफिस में पहुंचने लगे विधायक

दिल्ली के सीएम के नाम से सस्पेंस अब खत्म होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. बीजेपी के विधायक और नेता दिल्ली बीजेपी के ऑफिस में पहुंचने लगे हैं. 

Feb 19, 2025 18:04 (IST)

दिल्ली बीजेपी ऑफिस में बड़ी बैठक

बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा और विधायक चुने गए मनजिंदर सिंह सिरसा विधायक दल की बैठक के लिए दिल्ली बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. 

Feb 19, 2025 17:33 (IST)

मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं : वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली में आज शाम सात बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान किया जा सकता है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से कहा कि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है, जो मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज शाम सात बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा. मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं हूं.

Feb 19, 2025 17:26 (IST)

बीजेपी ऑफिस में जश्न

आज बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह कल 20 फरवरी को होगा. बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है.

Feb 19, 2025 16:54 (IST)

शपथ, सरकार और CM... दिल्ली में धीरे-धीरे खुल रहा राज, जानिए टॉप 10 अपडेट्स

दिल्ली के नये मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस आज समाप्त होने जा रहा है. बुधवार शाम 6 बजे दिल्ली के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. बुधवार के पूरे घटनाक्रम को जानिए 10 प्वाइंट्स में.

Feb 19, 2025 16:52 (IST)

विधायक आपस में निर्णय करेंगे : दुष्यंत कुमार गौतम

बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा कि विधायक आपस में निर्णय करेंगे और विधायक दल का जो निर्णय होगा उस पर संसदीय दल मुहर लगाएगा. अभी 1-2 घंटे का इंतजार और करना है.

Feb 19, 2025 16:22 (IST)

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह, 3 लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम

दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पहला घेरा 500 मीटर के दायरे में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा सुरक्षित किया गया है. दूसरा घेरा आम लोगों और वीआईपी के बीच में है, जबकि तीसरा घेरा मुख्य मंच के पास है. सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां भी तैनात हैं. आसपास की इमारतों पर स्नाइपर्स तैनात हैं, जबकि डॉग स्क्वाड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. संवेदनशील पॉइंट पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) तैनात है और सभी एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. आने वाले हर शख्स की गहन तलाशी की जा रही है. मैदान के अंदर की सुरक्षा एसपीजी के हाथ में है.

Feb 19, 2025 16:04 (IST)

बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा कि दिल्ली में कल सूर्योदय होने जा रहा है. विकास अब जमीनी सतह पर होगा. कल पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में दिल्ली में एक नई सरकार का गठन होगा. कल का आयोजन वास्तव में एक ऐतिहासिक आयोजन है. 27 साल बाद भाजपा की सरकार (दिल्ली में) शपथ लेगी. कल कुशासन के अंत के साथ सुशासन का प्रारंभ होगा.

Feb 19, 2025 15:54 (IST)

दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण, VVIP लिस्ट में कौन-कौन शामिल

दिल्ली में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं. इस ऐतिहासिक समारोह में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गायक कैलाश खेर, अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, अभिनेत्री हेमा मालिनी, कारोबारी मुकेश अंबानी, कारोबारी गौतम अदाणी, योगगुरु बाबा रामदेव और आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती शामिल हैं. यह समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां लगभग 30,000 लोग एक साथ आ सकते हैं. समारोह की तैयारियों की देखरेख उपराज्यपाल वी के सक्सेना कर रहे हैं.

Feb 19, 2025 15:44 (IST)

चुने गए दो पर्यवेक्षकों के जरिए भी संदेश

बीजेपी ने सीएम पद के चयन के लिए दो पर्यवेक्षण नियुक्त किए हैं. ये दो हैं ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद.इसमें भी कुछ संकेत छिपा है. धनखड़ जाट हैं और रविशंकर पूर्वांचल से हैं. बड़ी बात यह है कि दिल्ली में 24 पूर्वांचली सीटों से 17 बीजेपी ने जीती हैं.

Feb 19, 2025 15:42 (IST)

जेपी नड्डा से मिले बीजेपी के 10 विधायक

बीजेपी के 10 विधायक जेपी नड्डा से मिले हैं. इसे प्रॉटोकॉल का हिस्सा बताया जा रहा है. मिलने वालों में वे चेहरे भी हैं, जो सीएम की रेस में माने जा रहे हैं. नड्डा से मिलने वालों में पवन शर्मा भी हैं.

Feb 19, 2025 15:40 (IST)

सीएम की रेस में ये तीन नाम भी शामिल

प्रवेश वर्मा

सतीश उपाध्याय

पवन शर्मा

अगर पूर्वांचली पर दांव लगाती है बीजेपी

ऐस में अभय वर्मा का नाम सामने आ सकता है.  

दलित

मादीपुर सुरक्षित सीट से जीतकर आए कैलाश गंगवाल भी सीएम की रेस में हैं. अगर बीजेपी दलित चेहरे पर मुहर लगाती है तो फिर गंगवाल वो हो सकते हैं.

महिलाओं में कौन आगे

शिखा रॉय 

रेखा गुप्ता

Feb 19, 2025 15:38 (IST)

रेस में कौन-कौन हैं आगे

आशीष सूद

जनकपुरी से विधायक हैं. 

-जम्मू कश्मीर के सह-प्रभारी

-दिल्ली में बीजेपी का पंजाबी चेहरा

-छवि साफ-सुथरी है.

-टॉप लीडरशिप के करीबी हैं.

रेखा गुप्ता 

अगर बीजेपी किसी महिला को सीएम बनाती है तो ऐसे में रेखा गुप्ता वो चेहरा हो सकती हैं.

अजय महावर 

अजय महावर भी सीएम की रेस में हैं. बीजेपी के 2 बार के विधायक हैं. तब भी जीते थे, जब दिल्ली में बीजेपी की 8 सीटें थीं. पूर्वांचली कनेक्शन काम कर सकता है.

Feb 19, 2025 15:36 (IST)

शाम तक सीएम के नाम की घोषणा

बीजेपी में आज बैठकों का दौर जारी है. शाम तक सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा.

Feb 19, 2025 15:35 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह की मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने तकरीबन आधे घंटे मुलाकात की है.

Feb 19, 2025 14:45 (IST)

दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शपथ की तैयारियों का लिया जायजा

दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कल 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ समारोह की चल रही अंतिम तैयारियों की समीक्षा की.

Feb 19, 2025 14:35 (IST)

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई रास्तों को किया जाएगा डाइवर्ट

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई रास्तों को डाइवर्ट किया जाएगा. समारोह में कई वीवीआईपी और वीआईपी लोग शामिल होने के चलते कदम उठाया. कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रण करने के लिए कुछ मार्गों को बंद किया जाएगा तो कुछ मार्गो को डाइवर्ट किया जाएगा. सुबह 7:00 से शाम 4:00 तक यह रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर डायवर्सन रहेगा. 

बीएसजेड मार्ग ( ITO से दिल्ली गेट )

JLN मार्ग ( दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक )

अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्किट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कीमान गेट, अजमेरी गेट से कमला मार्किट, तक कई सडको और आसपास के क्षेत्रों पर यात्रा पर प्रतिबन्ध रहेगा.

Feb 19, 2025 14:25 (IST)

पर्यवेक्षक चुनेंगे विधायक दल का नेता

दिल्ली बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी ने दो पर्यवेक्षक नियुक्त कर लिए हैं. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद इसका ऐलान किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया, "भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु रविशंकर प्रसाद, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, भाजपा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है."

Feb 19, 2025 14:22 (IST)

दिल्ली CM शपथ समारोह का मिनट-टू-मिनट टाइम टेबल आया सामने, जानें किस वक्त होगा क्या?

20 फरवरी के दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली सीएम का शपथ समारोह होने जा रहा है. जिसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर है. वहीं लंबे अरसे के बाद बीजेपी ऑफिस को सजाया गया है. बीजेपी शपथ समारोह को भव्य और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. दिल्ली बीजेपी ने लोगों को शपथ समारोह का निमंत्रण भी भेजना शुरू कर दिया है. आज शाम तक दिल्ली के नए सीएम के नाम पर भी मुहर लग जाएगी. दिल्ली के शपथ समारोह के लिए बीजेपी का मिनट-टू-मिनट टाइम टेबल सामने आ गया है. जानिए किस वक्त सीएम शपथ लेंगे.

Feb 19, 2025 14:00 (IST)

रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़ चुने गए पर्यवेक्षक

दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी ने 2 पर्यवेक्षकों का ऐलान किया है. रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है. ये दोनों शाम को होने वाली दिल्‍ली बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और नया मुख्‍यमंत्री चुनने की प्रक्रिया में भाग लेंगे. सूत्रों की मानें तो आशीष सूद का नाम मुख्‍यमंत्री की रेस में आगे चल रहा है. 

Feb 19, 2025 13:46 (IST)

आशीष सूद का नाम CM पद की रेस में आगे

आशीष सूद का नाम CM पद की रेस में आगे चल रहा है. आशीष जनकपुरी से विधायक हैं. उनको पार्टी की नई पीढ़ी के नेताओं में मजबूत रणनीतिकार माना जाता है.  

Feb 19, 2025 13:00 (IST)

दिल्ली शपथ समारोह का पूरा टाइम टेबल, यहां देखिए

  1. 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे.
  2. 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे.
  3.  12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 
  4. 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे.
  5. 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी आएंगे.
  6. 12:29 बजे PM मोदी मंच पर पहुंचेंगे.
  7. 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा.
  8. 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.

Feb 19, 2025 12:52 (IST)

बीजेपी ने शपथ समारोह का रखा ये नाम

बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का नाम 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' रखा है. पार्टी ने पिछली आप सरकार पर अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र 'विकसित दिल्ली संकल्प' में वादा किया था कि जब पार्टी सरकार बनाएगी, तो वह "दिल्ली को एक नई दिशा देगी."

Feb 19, 2025 12:49 (IST)

दिल्ली शपथ समारोह के लिए भेजा जा रहा बुलावा

दिल्ली बीजेपी ने बुधवार को लोगों को रामलीला मैदान में होने वाले 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' के लिए बुलावा भेज रही है, जहां मुख्यमंत्री और बाकी मंत्री शपथ लेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में, दिल्ली बीजेपी ने कहा: "दिल्ली की प्रगति का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है. 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' के साथ, हम सब मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेंगे. रामलीला मैदान में आएं और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें!"

Feb 19, 2025 12:28 (IST)

पीएम के आवास पर संसदीय दल की बैठक, चुने जाएंगे 2 पर्यवेक्षक

दोपहर 12 बजे से पीएम आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद अब बीजेपी संसदीय दल की बैठक चल रही है. इसी में दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों का नाम फाइनल किया जाएगा. ये केंद्रीय पर्यवेक्षक शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जाएंगे. वे दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव करेंगे. बीजेपी के मुख्यमंत्री चयन की परंपरा के मुताबिक बाकी विधायक इसका अनुमोदन करेंगे. इसके बाद सारे विधायक और विधायक दल का नेता एलजी ऑफिस जाएंगे. वहां पर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. एलजी विधायक दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता देंगे. कल दोपहर 12 बजे तय समय पर शपथ ग्रहण होगा. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार में 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Feb 19, 2025 12:21 (IST)

दिल्ली सीएम के शपथ समारोह में कौन-कौन होगा शामिल

  1. कई प्रसिद्ध उद्योगपति
  2. कई देशों के राजनयिक
  3. लाडली बहनें
  4. दिल्ली के किसान
  5. केंद्र योजना लाभार्थी
  6. बीजेपी कार्यकर्ता

Feb 19, 2025 12:16 (IST)

शपथ समारोह की जिम्मेदारी किसे मिली

20 फरवरी के दिन होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के दो राष्ट्रीय महासचिवों विनोद तावड़े और तरुण चुग को सौंपी गई है. दोनों को इस कार्यक्रम के साथ-साथ रैली के संचालन का भी इंचार्ज बनाया गया है. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Feb 19, 2025 12:10 (IST)

दिल्ली में कहां होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक शाम छह बजे पंत मार्ग पर होगी. विधायक दल की बैठक के लिए पंडाल बनाया गया है. 27 साल बाद दिल्ली बीजेपी का ऑफिस इस तरह से सजा है.

Feb 19, 2025 12:02 (IST)

दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी लेंगे हिस्सा

दिल्ली सीएम शपथ समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा. इसके अलावा, 200 से अधिक सांसदों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाएगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के लिए अगले 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों का संकल्प भी लिया जाएगा.

Feb 19, 2025 11:56 (IST)

शपथ समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रामलीला ग्राउंड पहुंचे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ स्पेशल सीपी ला एंड आर्डर, स्पेशल सीपी ट्रैफिक और तमाम डीसीपी रामलीला ग्राउंड में मौजूद हैं.

Feb 19, 2025 11:47 (IST)

दिल्ली में सीएम के शपथ समारोह से पहले क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे

दिल्ली के सीएम पद के चेहरे पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "... अरविंद केजरीवाल सिद्धारमैया की तरह ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते थे। जनता ने उन्हें सबक सिखाया. डबल इंजन की सरकार दिल्ली की हालत सुधारेगी, क्योंकि देश ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहें दिल्ली पर हैं. यह देश की सत्ता का केंद्र है... सीएम कोई भी हो, मुझे खुशी है कि सीएम बीजेपी से ही होगा... अरविंद केजरीवाल को अब घर बैठकर दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह देखना चाहिए..."

Feb 19, 2025 11:27 (IST)

शपथ समारोह के लिए 12 बजे का टाइम, BJP का निमंत्रण पत्र देखिए

दिल्ली सीएम का शपथ समारोह कल यानि 20 फरवरी दोपहर 12 बजे होगा. इसके लिए  बीजेपी ने निमंत्रण पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं.


Feb 19, 2025 10:58 (IST)

दिल्ली को आज पता चल जाएगा नए CM का नाम! BJP कैसे चुनेगी, 10 पॉइंट्स में जानिए

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?  (Delhi New CM) इस पर जारी सस्पेंस आज विधायक दल की बैठक में खत्म हो जाएगा. इस वक्त शपथ समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है. दिल्ली में सीएम का ताज किसके सिर सजेगा इस पर फैसला होना बाकी है. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ कौन लेगा, ये जानने के लिए बस आज शाम तक का इंतजार करना होगा. दिल्ली में 70 में से 48 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी बीजेपी किसे दिल्ली की कमान सौंपेगी.

Feb 19, 2025 10:33 (IST)

दिल्ली में कब होगा शपथ समारोह

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा जो कि 11 बजे से लेकर 12 बजकर 34 तक चलेगा. नए मुख्यमंत्री क़रीब 12 बजकर 5 मिनट पर शपथ लेंगे. शपथ में तीन मंच बनाए जाएंगे. जिस पर पीएम मोदी, होम मिनिस्टर, LG और नए मुख्यमंत्री बैठेंगे. वहीं दूसरे मंच पर धर्म गुरु बैठेंगे. जबकि तीसरे मंच पर चुने हुए सांसद और विधायक होंगे.  आज 12 बजे संसदीय दल की बैठक में दो पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे. शाम को क़रीब छह बजे विधायक दल की बैठक होगी.

Feb 19, 2025 10:30 (IST)

दिल्ली सीएम के चुनाव से पहले क्या बोले बीजेपी नेता नेता मोहन सिंह बिष्ट

दिल्ली के सीएम चेहरे पर, विधायक और भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "पार्टी इसका फैसला करेगी. यह सच है कि भाजपा का कोई कार्यकर्ता ही (दिल्ली) सीएम का चेहरा होगा. पार्टी जिम्मेदारी सौंपेगी... अगर मैं (सीएम) बनूंगा, तो देखूंगा कि क्या करना है." यह पूछे जाने पर कि क्या वह दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष होंगे, उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता सदन का सुचारू संचालन और सदन में दिल्ली के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाना होगा."

Feb 19, 2025 10:16 (IST)

CM के लिए कई नामों की चर्चा

अभी सीएम पद को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है. कई नामों पर चर्चा चल रही है. विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा. बता दें, 11 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे. इन्हीं विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं.

Feb 19, 2025 09:54 (IST)

बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले दिल्ली में हलचल

 दिल्ली में बुधवार को शाम भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला किया जा सकता है. विधायक दल की बैठक के संबंध में भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मिलने राजनिवास पहुंचे थे. बताया गया कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी देने भाजपा राजनिवास पहुंचे थे.

Feb 19, 2025 09:13 (IST)

रामलीला मैदान में 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. फिलहाल शपथ समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है.

Feb 19, 2025 08:40 (IST)

दिल्ली सीएम के नाम से सस्पेंस आज होगा खत्म

दिल्ली का सीएम कौन  बनेगा, पिछले कई दिनों से लोग इसका जवाब खोज रहे हैं. हर कोई अलग-अलग कयास लगा रहा है. लेकिन आज बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम पर सस्पेंस खत्म हो जाएगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक में आज दिल्ली सीएम के नाम पर मुहर लगनी है. 

Feb 19, 2025 08:24 (IST)

रामलीला मैदान में शपथ समारोह

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा. जहां इस वक्त शपथ समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Feb 19, 2025 07:47 (IST)

बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर लगेगी मुहर

19 फरवरी को दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें यह फैसला किया जाएगा कि किसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी. वैसे अभी इस पद को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है. विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा.

Feb 19, 2025 07:39 (IST)

शपथ समारोह की तैयारियां जोरों पर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 

Feb 19, 2025 07:37 (IST)

दिल्ली के अगले CM को चुनने के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज शाम 6:30 बजे होने वाली है. नए मुख्यमंत्री के 20 फरवरी सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेने की उम्मीद है. रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे हैं. उम्मीद है कि आज फाइनल नाम की घोषणा हो जाएगी.

Featured Video Of The Day
Adani Foundation On Women Empowerment: महिला सशक्तीकरण के लिए नया रोड मैप तैयार | NDTV India