23 minutes ago
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा का सत्र का गुरुवार का तीसरा दिन है. आज भी विधानसभा में CAG से जुड़ी कुछ रिपोर्ट पेश की जा सकती हैं. बता दें कि पहले विधानसभा का यह सत्र तीन दिन चलना था लेकिन अब इस सत्र को 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 25 फरवरी को सदन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट पेश की थी. इसपर स्पीकर ने विरेंद्र गुप्ता ने कहा था कि इस रिपोर्ट को पिछली सरकार ने काफी देर तक रोककर रखा था. वहीं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को 25 फरवरी के सदन में दिनभर के लिए निष्कासित कर दिया गया था. इसके साथ ही आप दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा. 

Feb 27, 2025 12:09 (IST)

कुछ ही देर में होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव

दिल्ली के डिप्टी स्पीकर का चुनाव कुछ ही देर में किया जाएगा. बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट को निर्विरोध डिप्टी स्पीकर चुना जाएगा. यहां आपको ये भी बता दें कि डिप्टी स्पीकर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने आवेदन नहीं किया था. 

Feb 27, 2025 11:56 (IST)

दिल्ली विधानसभा सत्र पर कपिल मिश्रा ने कही ये बात

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "विधानसभा में इस तरह के आचरण (विपक्षी विधायकों के) के साथ देश की कोई भी विधानसभा नहीं चल सकती. 10 साल से यहां दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई. हम किसी को ऐसी साजिश नहीं करने देंगे कि दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा न हो. आज का फैसला (विपक्षी विधायकों के निलंबन का) स्पीकर का फैसला है. मुझे लगता है कि अब आप लोगों को समझ लेना चाहिए कि उन्हें दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाना चाहिए."

Feb 27, 2025 11:48 (IST)

सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी के विधायक विजय गोयल ने कही ये बात

सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा के विधायक विजय गोयल ने कहा, "आप अपने भ्रष्टाचारों पर सीएजी रिपोर्ट को छिपाने के लिए हंगामा कर सदन को चलने नहीं दे रही है. मुझे लगता है कि वे (आप) जनता की नजरों में और गिर जाएंगे. मुझे लगता है कि यह सही नहीं है. स्पीकर ने कहा है कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं."

Feb 27, 2025 11:26 (IST)

आतिशी ने अन्य नेताओं के साथ विधानसभा परीसर के बाहर लगाए जय भीम के नारे

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष और आप नेता आतिशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ 'जय भीम' के नारे वाली तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 

Feb 27, 2025 11:19 (IST)

पुलिस अधिकारी हमें विधानसभा परिसर में जाने से रोक रहे हैं... आतिशी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम (आप विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी नहीं घुसने दिया जाएगा. यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है...आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ...यहां तक ​​कि संसद में भी निलंबित होने के बाद गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन हो रहे हैं...आखिर हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने स्पीकर से बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो रहा है." 

Feb 27, 2025 10:52 (IST)

आप विधायकों के निलंबल पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कही ये बात

सदन में आप विधायकों के निलंबन पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "सदन कानून से चलेगा. अगर वे (विपक्ष) वहां (सदन में) हंगामा और अराजकता फैलाते हैं तो स्पीकर फैसला लेंगे. स्पीकर द्वारा लिया गया फैसला अंतिम होता है."

Advertisement
Feb 27, 2025 10:08 (IST)

बार-बार कहा गया शराब घोटाला हुआ ही नहीं, अब सच्चाई सामने आएगी - बोले मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश किए जाने को लेकर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बार-बार कहा गया है कि शराब घोटाला नहीं हुआ है लेकिन अब सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी.

Feb 27, 2025 09:47 (IST)

दिल्ली को हुए नुकसान का आप को देना होगा जवाब... सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय

सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "...इस सीएजी रिपोर्ट में जिस तरह का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, जिस तरह से उन्होंने (आप) अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया है, उस पर आज चर्चा होगी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी कैबिनेट का असली चेहरा भी उजागर होगा. जो पैसा दिल्ली की जनता के कल्याण के लिए खर्च होना चाहिए था, वह सारा पैसा बेईमान लोगों की जेब में चला गया. आम आदमी पार्टी को सदन में चर्चा के जरिए दिल्ली को हुए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व के नुकसान का जवाब देना होगा." 

Advertisement
Feb 27, 2025 09:39 (IST)

आप के सभी घोटालों को सामने लाया जाएगा.... बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट

बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "पार्टी हमेशा अपने लोगों को सम्मान देती है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं." उन्होंने आगे कहा, "...जो पहले होता था, वह दोहराया नहीं जाएगा. आप के पिछले सभी घोटाले उजागर होंगे. आप का मतलब भ्रष्टाचार है और उन्हें अपने भ्रष्टाचार के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा."

Feb 27, 2025 07:18 (IST)

CAG रिपोर्ट पर आज फिर हो सकता है हंगामा

बता दें कि सरकार कई सीएजी की रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करेगी, जिसकी वजह से पिछली सरकार पर कई सवाल खड़े हो सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी विधानसभा में जमकर हंगामा हो सकता है.

Advertisement
Feb 27, 2025 07:17 (IST)

Delhi Assembly LIVE : डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव

दिल्ली विधानसभा में आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने इसके लिए मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh का औपचारिक समापन | Delhi Assembly में CAG रिपोर्ट पर चर्चा | NATO भूल जाए यूक्रेन: ट्रंप