1 month ago
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा का सत्र का गुरुवार का तीसरा दिन है. सदन के दौरान कपिल मिश्रा ने शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए. कपिल मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में आप सरकार ने दो पाप किए. आज सदन में बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय आप को शराब नीति के मुद्दे पर घेर रहे हैं. बता दें कि पहले विधानसभा का यह सत्र तीन दिन चलना था लेकिन अब इस सत्र को 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 25 फरवरी को सदन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट पेश की थी. इसपर स्पीकर ने विरेंद्र गुप्ता ने कहा था कि इस रिपोर्ट को पिछली सरकार ने काफी देर तक रोककर रखा था. वहीं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को 25 फरवरी के सदन में दिनभर के लिए निष्कासित कर दिया गया था. इसके साथ ही आप दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा. 

Feb 27, 2025 16:06 (IST)

एक महीने के अंदर आबकारी विभाग पेश करे एक्शन टेकन रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा ने शराब नीति पर आई कैग रिपोर्ट को लेकर लोक लेखा समिति का गठन किया .स्पीकर ने कहा कि 1 महीने के अंदर आबकारी विभाग एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करे.

Feb 27, 2025 16:05 (IST)

डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम रखा

दिल्ली विधानसभा में CM रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट का नाम डिप्टी स्पीकर पद के लिए रखा.

Feb 27, 2025 14:59 (IST)

अमानतुल्लाह खान ने सदन से किया वॉकआउट

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आप के विधायकों को वापस सदन में बुलाने के अनुरोध स्पीकर से किया. स्पीकर ने अमानतुल्लाह खान को कैग रिपोर्ट पर बोलने को कहा, तो उन्‍होंने सदन से किया वॉकआउट.

Feb 27, 2025 14:58 (IST)

आतिशी को विधानसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता दी

आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री आतिशी को विधानसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता दे दी है. 

Feb 27, 2025 14:28 (IST)

मनीष सिसोदिया पर भी कपिल मिश्रा ने लगाए आरोप

चीफ सेक्रेटरी के लेटर में लिखा है कि मनीष सिसोदिया ने संविधान का उल्लंघन करते हुए ऐसे फैसले लिए और 580 करोड़ रुपये का सीधा-सीधा नुकसान किया. उनके गलत फैसलों के कारण ये नुकसान हुआ और यह ईडी की चार्जशीट में लिखा है. उस वक्त उन्हें लग रहा था कि एलजी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है. सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक कमीशन भी 12 प्रतिशत किया गया था. 

Feb 27, 2025 14:26 (IST)

सदन में कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर लगाए कई आरोप

कोरोना काल में जब केंद्र सरकार अस्थाई अस्पतालओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर रहे थे तब दिल्ली सरकार ने दो पाप किए. उस संकटकाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर में शराब के दलालों की मीटिंग चल रही थी, यह सीएजी की रिपोर्ट में लिखा है. हमारी बस्ती में रात के 12 बजे ऐलान कराया गया था कि आनंद विहार में डीटीसी की बसें खड़ी हैं लेकिन वहां वो बसें नहीं थीं. लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. इन्होंने उस वक्त दो पाप किए पहले शराब के घोटाले की नीति लेकर आए और अपने शीशमहल बनाने की साजिश करते रहे. ये दोनों पाप कोरोना काल में किए गए थे. 

Advertisement
Feb 27, 2025 13:07 (IST)

नई शराब नीति के बाद हुए आंदोलनों में कई लोगों पर झूठे मुकदमें किए गए - जितेंद्र महाजन

बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने शराब नीति पर कहा, यह वो नीति थी, जिसने दिल्ली के अंदर लोगों का जीना हराम कर दिया. जगह-जगह शराब के ठेके खोलते वक्त मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल किसी भी चीज का ध्यान नहीं रखा गया और इस शराब नीति के अंदर जो भ्रष्टाचार में 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. घटिया क्वालिटी की शराब बेची गई और शराब माफियाओं का कमीशन 12 प्रतिशत कर दिया गया था. रोहताश नगर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा, जहां सबसे पहले इसे लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. इस शराब आंदोलन के दौरान हम लोगों पर झुठे मुकदमें किए गए. आज भी रोहताश नगर विधानसभा में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर झूठे मुकदमें लगाए गए. मैं सदन से कहता हूं कि इन मुकदमों को जल्द से जल्द खत्म कराया जाए.

Feb 27, 2025 12:45 (IST)

सियासत की गली में ईमान बिक रहा था...; शराब नीति को लेकर AAP पर सतीश उपाध्याय ने शायरान अंदाज में बोला हमला

बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आप सत्ता में आई इन्होंने खुद को ईमानदार और पारदर्शी पार्टी कहा था. लेकिन अब ये पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई. सियासत की गली में ईमान बिक रहा था, जो पहरेदार था वो चोर दिख रहा था. शराब की बोतल में इरादे घुल गए, जनता की दौलत से शीशमहल संवर रहा था. ये वहीं पार्टी जो ईमानदारी और पारदर्शिता के दावे करती थी. लेकिन आज भ्रष्टाचार के दलदल में अंतर तक डूबी हुई है. कैग ने दिल्ली की शराब नीति अनियमितता औऱ भ्रष्टाचार को उजागर किया है. इस नीति से दिल्ली को 2002 से अधिका का नुकसान हुआ. ये दिल्ली के लिए भारी नुकसान था. लाइसेंस के लिए नियमों में उल्लंघन किया गया.

Advertisement
Feb 27, 2025 12:35 (IST)

दिल्ली विधानसभा में शराब नीति को लेकर AAP पर बरसे बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय

दिल्ली विधानसभा में आज बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने केजरीवाल सरकार और उनके नेताओं को घेरते हुए कहा कि शराब नीति के जरिए खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया. शराब नीति में बदलाव के लिए कोई परमिशन नहीं ली. केजरीवाल ने पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाई है. शराब माफिया और सरकार का पूरा गठजोड़ था.

Feb 27, 2025 12:09 (IST)

कुछ ही देर में होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव

दिल्ली के डिप्टी स्पीकर का चुनाव कुछ ही देर में किया जाएगा. बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट को निर्विरोध डिप्टी स्पीकर चुना जाएगा. यहां आपको ये भी बता दें कि डिप्टी स्पीकर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने आवेदन नहीं किया था. 

Advertisement
Feb 27, 2025 11:56 (IST)

दिल्ली विधानसभा सत्र पर कपिल मिश्रा ने कही ये बात

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "विधानसभा में इस तरह के आचरण (विपक्षी विधायकों के) के साथ देश की कोई भी विधानसभा नहीं चल सकती. 10 साल से यहां दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई. हम किसी को ऐसी साजिश नहीं करने देंगे कि दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा न हो. आज का फैसला (विपक्षी विधायकों के निलंबन का) स्पीकर का फैसला है. मुझे लगता है कि अब आप लोगों को समझ लेना चाहिए कि उन्हें दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाना चाहिए."

Feb 27, 2025 11:48 (IST)

सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी के विधायक विजय गोयल ने कही ये बात

सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा के विधायक विजय गोयल ने कहा, "आप अपने भ्रष्टाचारों पर सीएजी रिपोर्ट को छिपाने के लिए हंगामा कर सदन को चलने नहीं दे रही है. मुझे लगता है कि वे (आप) जनता की नजरों में और गिर जाएंगे. मुझे लगता है कि यह सही नहीं है. स्पीकर ने कहा है कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं."

Advertisement
Feb 27, 2025 11:26 (IST)

आतिशी ने अन्य नेताओं के साथ विधानसभा परीसर के बाहर लगाए जय भीम के नारे

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष और आप नेता आतिशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ 'जय भीम' के नारे वाली तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 

Feb 27, 2025 11:19 (IST)

पुलिस अधिकारी हमें विधानसभा परिसर में जाने से रोक रहे हैं... आतिशी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम (आप विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी नहीं घुसने दिया जाएगा. यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है...आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ...यहां तक ​​कि संसद में भी निलंबित होने के बाद गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन हो रहे हैं...आखिर हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने स्पीकर से बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो रहा है." 

Feb 27, 2025 10:52 (IST)

आप विधायकों के निलंबल पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कही ये बात

सदन में आप विधायकों के निलंबन पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "सदन कानून से चलेगा. अगर वे (विपक्ष) वहां (सदन में) हंगामा और अराजकता फैलाते हैं तो स्पीकर फैसला लेंगे. स्पीकर द्वारा लिया गया फैसला अंतिम होता है."

Feb 27, 2025 10:08 (IST)

बार-बार कहा गया शराब घोटाला हुआ ही नहीं, अब सच्चाई सामने आएगी - बोले मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश किए जाने को लेकर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बार-बार कहा गया है कि शराब घोटाला नहीं हुआ है लेकिन अब सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी.

Feb 27, 2025 09:47 (IST)

दिल्ली को हुए नुकसान का आप को देना होगा जवाब... सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय

सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "...इस सीएजी रिपोर्ट में जिस तरह का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, जिस तरह से उन्होंने (आप) अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया है, उस पर आज चर्चा होगी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी कैबिनेट का असली चेहरा भी उजागर होगा. जो पैसा दिल्ली की जनता के कल्याण के लिए खर्च होना चाहिए था, वह सारा पैसा बेईमान लोगों की जेब में चला गया. आम आदमी पार्टी को सदन में चर्चा के जरिए दिल्ली को हुए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व के नुकसान का जवाब देना होगा." 

Feb 27, 2025 09:39 (IST)

आप के सभी घोटालों को सामने लाया जाएगा.... बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट

बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "पार्टी हमेशा अपने लोगों को सम्मान देती है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं." उन्होंने आगे कहा, "...जो पहले होता था, वह दोहराया नहीं जाएगा. आप के पिछले सभी घोटाले उजागर होंगे. आप का मतलब भ्रष्टाचार है और उन्हें अपने भ्रष्टाचार के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा."

Feb 27, 2025 07:18 (IST)

CAG रिपोर्ट पर आज फिर हो सकता है हंगामा

बता दें कि सरकार कई सीएजी की रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करेगी, जिसकी वजह से पिछली सरकार पर कई सवाल खड़े हो सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी विधानसभा में जमकर हंगामा हो सकता है.

Feb 27, 2025 07:17 (IST)

Delhi Assembly LIVE : डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव

दिल्ली विधानसभा में आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने इसके लिए मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है.

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Nitish Kumar जैसे लोग... Waqf Amendment Bill पर CM पर क्या बोल गए Prashant Kishor | BJP