Read more!

Delhi Election Results 2025: दलित सीटों पर किसका होगा कब्‍जा? AAP- BJP में कांटे की टक्कर

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली की 12 अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक के रुझानों के अनुसार, AAP ने कई सीटों पर बढ़त बनाई है, लेकिन BJP भी कुछ सीटों पर मजबूत स्थिति में दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
Delhi Election Result 2025: दिल्ली का दलित वोट सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है. इसलिए सबकी निगाहें दिल्ली की 12 दलित बहुल सीटों पर है.
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election results) के लिए मतों की गणना शुरू हो गई है. सभी 70 सीटों पर 5 तारीख को वोट डाले गए थे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. दिल्‍ली के इन चुनावों को लेकर हर किसी की नजर है. हर कोई परिणाम जानने के लिए उत्‍सुक है. 

पार्टीआगे पीछेकुल
आम आदमी पार्टी
कांग्रेस 
बीजेपी 
अन्य

सबकी निगाहें दिल्ली की 12 दलित बहुल सीटों पर है. प्रदेश में 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 20 सीटों पर इनका दबदबा है. दिल्ली का दलित वोट सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है और यही कारण है कि इन्हें अपने पाले में लाने के लिए तीनों ही पार्टियों ने वादों का पिटारा खोल दिया है. बवाना, सुल्तान पुर माजरा, मंगोलपुरी, करोल बाग, पटेल नग, मादीपुर, देवली, अंबेडकर नगर, त्रिलोकपुरी, कोंडली, सीमापुरी, गोकलपुर की सीटों पर दलित मतों का काफी प्रभाव है. 

AAP और BJP के बीच कड़ा मुकाबला

दिल्ली की 12 अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षित सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक के रुझानों के अनुसार, AAP ने कई सीटों पर बढ़त बनाई है, लेकिन BJP भी कुछ सीटों पर मजबूत स्थिति में दिख रही है.

इन सीटों पर दलित मतदाता बड़ी भूमिका निभाते हैं और अब तक के रुझानों से संकेत मिल रहा है कि आम आदमी पार्टी इन सीटों पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, बीजेपी ने भी कुछ सीटों पर बढ़त बनाई है, जिससे मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है.

Advertisement

बवाना चुनाव परिणाम 2025: BJP के रविंद्र इंद्राज सिंह की बड़ी जीत

बवाना विधानसभा सीट (Bawana Election Result 2025) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रविंद्र इंद्राज सिंह ने 77,866 वोटों (55.85%) के साथ शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के जय भगवान उपकार को हराया, जिन्हें 46,995 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के सुरेंद्र कुमार 13,840 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

बीजेपी की यह जीत बड़ी बढ़त के साथ आई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि मतदाताओं ने रविंद्र इंद्राज सिंह पर भरोसा जताया. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को इस सीट पर काफी संघर्ष करना पड़ा.

Advertisement

कोंडली विधानसभा सीट पर AAP की जीत

कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार (मोनू) ने 8,061 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 62,936 वोट (49.15%) मिले. वहीं, बीजेपी की प्रियंका गौतम 54,875 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि कांग्रेस के अक्षय कुमार को 6,960 वोट मिले.शुरुआती रुझानों में कुलदीप कुमार को बड़ी बढ़त मिली थी, जिसे उन्होंने अंत तक बरकरार रखा और जीत हासिल की.

त्रिलोकपुरी चुनाव परिणाम 2025: BJP के रवि कांत ने मारी बाजी

त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट  (Trilokpuri Election Result 2025) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रवि कांत ने 51,328 वोटों (43.55%) के साथ जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी (AAP) की अंजना परचा को 57,928 वोट मिले, लेकिन वे चुनाव हार गईं. कांग्रेस (INC) के अमरदीप 5,340 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

त्रिलोकपुरी सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा, जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि, अंत में रवि कांत ने जीत दर्ज कर बीजेपी के खाते में यह सीट डाल दी.

मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर BJP के राज कुमार चौहान की जीत

मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज कुमार चौहान ने 62,007 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के धर्म रक्षक उर्फ राकेश जाटव को 55,752 वोट मिले, जबकि कांग्रेस (INC) के हनुमान सहाय उर्फ हनुमान चौहान 3,784 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच रहा, जहां शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, अंत में बीजेपी के राज कुमार चौहान ने बढ़त बरकरार रखते हुए जीत हासिल कर ली.

सुल्तानपुर माजरा सीट पर AAP पार्टी की जीत

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुकेश कुमार अहलावत ने 58,767 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के करम सिंह कर्मा को हराया, जिन्हें 41,641 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के जय किशन 8,688 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.मुकेश कुमार अहलावत ने पूरे चुनाव में बढ़त बनाए रखी और अंततः AAP को इस सीट पर जीत दिलाई. भाजपा ने उन्हें टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन अंतर को पाट नहीं सकी. कांग्रेस यहां मुकाबले से बाहर नजर आई.

विधानसभा सीटजीतेहारे
बवानारविंद्र इंद्राज सिंह (बीजेपी) जय भगवान उपकार (आप)
सुल्तान पुर माजरामुकेश कुमार अहलावत (आप) करम सिंह कर्मा (बीजेपी) 
 मंगोलपुरीराज कुमार चौहान (बीजेपी)  धर्म रक्षक उर्फ राकेश जाटव  (आप) 
करोल बागविशेष रवि (आप) दुष्यंत गौतम (बीजेपी)
पटेल नगर प्रवेश रत्न (आप)राज कुमार आनंद (बीजेपी)
मादीपुर कैलाश गंगवाल (बीजेपी) राखी बिड़ला (आप)
देवलीप्रेम चौहान (आप) राजेश चौहान (कांग्रेस)
अंबेडकर नगरडॉ.अजय दत्त (आप)खुशी राम चुनार (बीजेपी)
त्रिलोकपुरीरवि कांत (बीजेपी) अंजना परचा (आप)
कोंडलीकुलदीप कुमार (आप)प्रियंका गौतम (बीजेपी) 
सीमापुरीवीर सिंह धींगान (आप) के कु. रिंकू (बीजेपी) 
गोकलपुरसुरेंद्र कुमार (आप) प्रवीण निमेष (बीजेपी) 

देवली विधानसभा सीट पर AAP के प्रेम चौहान जीते

देवली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रेम चौहान ने 78,514 वोटों के साथ भारी जीत दर्ज की है. कांग्रेस (INC) के राजेश चौहान को 11,443 वोट मिले, जबकि भाजपा यहां मुकाबले में नहीं दिखी.प्रेम चौहान ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और अंत तक इसे बरकरार रखा. कांग्रेस के लिए यह सीट चुनौतीपूर्ण रही, जबकि भाजपा पूरी तरह से दौड़ से बाहर रही. आम आदमी पार्टी ने यहां बड़ी जीत दर्ज कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

गोकलपुर विधानसभा सीट पर AAP के सुरेंद्र कुमार की शानदार जीत

गोकलपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सुरेंद्र कुमार ने जीत दर्ज करते हुए 74,601 वोट हासिल किए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवीण निमेष को 6,216 वोटों के अंतर से हराया, जिन्हें 66,385 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के ईश्वर सिंह 5,533 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

इस सीट पर शुरुआत में बीजेपी के प्रवीण निमेष ने बढ़त बनाई थी, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, AAP के सुरेंद्र कुमार ने बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की. गोकलपुर में आम आदमी पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत रखी और अंत में जीत सुनिश्चित की.

सीमापुरी विधानसभा सीट पर AAP ने फिर लहराया परचम

सीमापुरी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के वीर सिंह धींगान ने 58,910 वोटों के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कु. रिंकू को 9,129 वोटों के अंतर से हराया, जिन्हें 49,781 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के राजेश लिलोठिया 10,020 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.शुरुआती दौर में मुकाबला कड़ा था, लेकिन धीरे-धीरे AAP के वीर सिंह धींगान ने बढ़त बनानी शुरू की और अंत में बड़ी जीत दर्ज की. बीजेपी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी, लेकिन आम आदमी पार्टी इस सीट पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही.

करोल बाग विधानसभा सीट पर विशेष रवि ने AAP को दिलाई जीत

करोल बाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विशेष रवि ने 47,771 वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दुष्यंत गौतम को 7,249 वोटों के अंतर से हराया, जिन्हें 40,522 वोट मिले. कांग्रेस (INC) के राहुल कुमार सिर्फ 3,828 वोट ही जुटा सके और तीसरे स्थान पर रहे.शुरुआत से ही विशेष रवि ने बढ़त बनाए रखी और अंत में जीत हासिल की. करोल बाग सीट पर AAP ने फिर से अपना दबदबा साबित किया, जबकि बीजेपी को यहां हार का सामना करना पड़ा.

अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर AAP के डॉ.अजय दत्त की जीत

अंबेडकर नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के डॉ. अजय दत्त ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने 46,285 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खुशी राम चुनार को 4,230 वोटों के अंतर से हराया. बीजेपी के उम्मीदवार खुशी राम चुनार को 42,055 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के जय प्रकाश 7,172 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

चुनाव प्रचार के दौरान इस सीट पर AAP और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंततः मतदाताओं ने डॉ. अजय दत्त को दोबारा मौका दिया. उनकी जीत से यह स्पष्ट हो गया कि क्षेत्र में AAP की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है.

पटेल नगर विधानसभा सीट पर AAP के प्रवेश रत्न ने BJP को हराया

पटेल नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवेश रत्न ने जीत दर्ज की. उन्होंने 57,512 वोट हासिल किए और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज कुमार आनंद को 4,049 वोटों से हराया. राज कुमार आनंद को 53,463 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की कृष्णा तीरथ 4,654 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

यह सीट दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक मानी जाती है, जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. हालांकि, AAP के प्रवेश रत्न ने अपनी बढ़त बनाए रखी और अंत में जीत हासिल की.

मादीपुर विधानसभा सीट पर BJP के कैलाश गंगवाल ने राखी बिड़ला को हराया

मादीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैलाश गंगवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) की राखी बिड़ला को 10,899 वोटों के अंतर से हराया. कैलाश गंगवाल को 52,019 वोट मिले, जबकि AAP की राखी बिड़ला को 41,120 वोट मिले. कांग्रेस के जय प्रकाश पंवार ने 17,958 वोट हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहे.

मादीपुर सीट पर बीजेपी और AAP के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन बीजेपी के कैलाश गंगवाल ने अपने दमदार प्रचार अभियान और क्षेत्र में मजबूत पकड़ के चलते यह जीत दर्ज की. यह सीट बीजेपी के लिए खास मायने रखती थी और उन्होंने इसे जीतकर अपनी ताकत को और मजबूत किया.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: दिल्ली ने 'कमल' को चुन लिया! अब Kejriwal का क्या होगा?