Read more!

Delhi Election Result LIVE: ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर BJP आगे, ओवैसी के दोनों उम्मीदवारों का हालत पस्त

Okhla, Mustafabad Election Result 2025: मुस्‍तफाबाद और ओखला विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है.कांग्रेस दोनों सीटों पर काफी पीछे है, जबकि एआईएमआईएम का हालत बेहद कमजोर नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Assembly Election Result 2025: ओखला विधानसभा सीट पर AIMIM के शिफा उर रहमान खान 359 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. मुस्‍तफाबाद विधानसभा सीट एआईएमआईएम के मोहम्मद ताहिर हुसैन को केवल 119 वोट मिले हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections results) के नतीजों के रुझान आने लगे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में कौन बाजी मार रहा है, हम हर सीट का लाइव अपडेट दे रहे हैं. 70 सीटों में कुछ ऐसी सीटें भी हैं जिन पर सबकी नजर है. ओखला और मुस्तफाबाद ऐसी ही दो सीटें हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यहां उम्मीदवार उतारे हैं. जानिए इन दोनों सीटों के रुझान और नतीजें...

दिल्ली का स्कोर LIVE: कौन पार्टी आगे और कौन पीछे

पार्टीआगे 
आम आदमी पार्टी (AAP)
कांग्रेस 
बीजेपी आगे
अन्य

ओखला और मुस्तफाबाद का RESULT LIVE 

AIMIM के साथ बड़ा खेल हो गया है. एआइएमआईएम दोनों सीटों पर पीछे चल रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दिल्ली की 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मुस्तफाबाद सीट से ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार ताहिर हुसैन काफी पीछे चल रहे हैं.  मुस्तफाबाद सीट पर AIMIM की तरफ से जोर लगाया गया है. हालांकि इस सीट से फिलहाल बीजेपी के मनीष चौधरी आगे चल रहे हैं.

Advertisement
सीटकौन आगेकौन पीछेAIMIM का हाल
 ओखलामनीष चौधरी (बीजेपी )
मुस्तफाबादमोहन सिंह बिष्ट (बीजेपी)

ओखला विधानसभा सीट पर कड़ी टक्कर

Okhla Election Result 2025: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की बेवसाइट के मुताबिक, ओखला विधानसभा सीट (Okhla Vidhan Sabha Chunav Results) पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी के मनीष चौधरी 4,955 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. वे आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान से 2,260 वोटों से आगे हैं, जिन्हें अब तक 2,695 वोट मिले हैं. कांग्रेस की अरिबा खान 475 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि एआईएमआईएम के शिफा उर रहमान खान 359 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. इस सीट पर बीजेपी ने अब तक बढ़त बना रखी है, लेकिन मुकाबला अभी खुला हुआ है और नतीजे दिलचस्प हो सकते हैं.

मुस्‍तफाबाद विधानसभा सीट BJP की बड़ी बढ़त

Mustafabad Election Result 2025:  इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की बेवसाइट के मुताबिक, मुस्‍तफाबाद विधानसभा सीट (Mustafabad Vidhan Sabha Chunav Results) पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. वे 21,762 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं और आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान से 16,181 वोटों से आगे चल रहे हैं. अदील अहमद खान को अब तक 5,581 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अली मेहदी 722 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि एआईएमआईएम के मोहम्मद ताहिर हुसैन को केवल 119 वोट मिले हैं. अब तक के रुझानों से साफ संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी इस सीट पर मजबूत बढ़त बनाए हुए है और जीत की ओर बढ़ रही है.

AIMIM दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से 29 जनवरी से 3 फरवरी तक  पैरोल लेकर बाहर आए थे. आइए जानते हैं इन सीटों पर क्या है हाल. 

दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर कौन आगे-पीछे

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: जीत पर लगाए Manoj Tiwari ने सुर, सुनें किस गाने से बयां की खुशी | AAP