देवर को थी अवैध संबंध की भनक, भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया मर्डर, फिर चली 'नाकाम' चाल

हत्या कर गंगनहर में शव फेंकने मामले में पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान मृतक की भाभी सीमा ने खुलासा किया कि उसका नीरज सहरावत के साथ संबंध था और वो नीरज सहरावत के साथ पत्नी के रूप में रहना चाहती थी.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली से एक शख्स को अगवा कर उसे गंग नहर के पास ले जाया गया, वहां पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को गंग नहर में फेंक दिया गया, आरोपियों ने मृतक को जिंदा दिखाने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार उसके वीडियो अपलोड किए, जिससे कि लोग समझे कि वह जिंदा है. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मृतक की भाभी उसके प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के मुताबिक बाबा हरिदास नगर थाने में ज्योति नाम की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार 5 मार्च 2024 को जब वह अपने भाई रवि के घर गई तो उसका भाई घर पर नहीं मिला, भाभी सीमा ने बताया की रवि का मोबाइल चालू है. लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है. रवि की बहन को कुछ शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने केस दर्ज कर एक टीम बनाई और मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में यह बात सामने आई कि 5 मार्च 2024 को सीमा ने किसी नीरज सेहरावत को फोन किया. नीरज सेहरावत सीसीटीवी फुटेज में सीमा के घर के आसपास दिखा. लेकिन उसके बाद गायब हो गया वहीं रवि की मोबाइल की लोकेशन 8 मार्च 2024 तक उसके घर के आसपास आई. लेकिन इसके बाद 19 में 2024 को उसकी लोकेशन दिल्ली के जनकपुरी इलाके में मिली।जांच में पता चला. सीमा के पास एक मोबाइल फोन था, जिसका उपयोग फरवरी, 2024 में किसी नीरज दहिया द्वारा किया गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 5- 6 मार्च 2024 को नीरज दहिया की लोकेशन गंग नहर के पास मिली और सुबह तड़के वो दिल्ली लौट आया. इसके अलावा यह भी पता चला कि मुख्य सरगना नीरज सहरावत की लोकेशन भी उसी रास्ते पर थी. टोल प्लाजा फुटेज की जांच करने पर, सीमा की स्विफ्ट कार की आवाजाही, जिसका इस्तेमाल नीरज शेरावत ने किया था, भी उसी रास्ते पर पाई गई.

Advertisement

इसके बाद आरोपी नीरज दहिया और सीमा को पकड़कर  पूछताछ की गई. उन्होंने खुलासा किया कि रवि को गोली मारकर उन्होंने उसका शव गंग नहर में फेंक दिया था. उनकी निशानदेही पर शव की तलाश की गई, लेकिन पता चला कि 6 मार्च 2024 को यूपी के सरधना थाने के इलाके में एक शख्स का शव बरामद हुआ था, जिसको गोली लगी थी. फोटो से शव की पहचान हुई. जांच में पता चला की वारदात में इस्तेमाल हथियार नीरज दहिया ने गुरुग्राम में पीजी चलाने वाले अनुभव मालिक से लिया था ,उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान मृतक की भाभी सीमा ने खुलासा किया कि उसका नीरज सहरावत के साथ संबंध था और वो नीरज सहरावत के साथ पत्नी के रूप में रहना चाहती थी. लेकिन उसके देवर रवि ने कभी भी उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. कुछ समय पहले रवि ने अपनी पैतृक जमीन बेचकर 18 लाख रुपए नगद लिए थे. इसमें से कुछ पैसा सीमा ने लिया था, बाद में रवि उस पर पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था. इन्हीं कारणों से उसने रवि से छुटकारा पाने के लिए नीरज सहरावत और नीरज दहिया के साथ मिलकर साजिश रची.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
10 एकड़ की जमीन पर बना 'वेलकम टू द जंगल' का सेट, 200 घोड़ों के साथ के साथ सूट किया एक्शन सीन

Featured Video Of The Day
PM Modi in Jammu Kashmir: Yoga Day से पहले Article 370 पर बड़ी बात कही प्रधानमंत्री मोदी ने
Topics mentioned in this article