दिल्ली एयरपोर्ट एशिया-प्रशांत में सबसे साफ-सुथराः ACI

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली फर्म दिल्ली इंटनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डॉयल) ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे को वर्ष 2022 के लिए हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता के मामले में सबसे अच्छा माना गया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दुनिया का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है IGI एयरपोर्ट.
  • IGI से एक दिन में 867 घरेलू उड़ानें होती हैं संचालित.
  • टर्मिनल 3 पर सबसे ज्यादा होती है भीड़भाड़.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सबसे अच्छे और साफ-सुथरे हवाई अड्डों में से एक चुना गया है. अंतरराष्ट्रीय संगठन एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे को वर्ष 2022 के लिए हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता के मामले में सबसे अच्छा माना है. उसे यह सम्मान चार करोड़ सालाना यात्रियों वाले वर्ग में दिया गया है.

इसके अलावा दिल्ली स्थित हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे स्वच्छ हवाई अड्डा भी चुना गया है. हवाई अड्डा परिचालकों के अंतरराष्ट्रीय संगठन एसीआई ने यह चयन किया है.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली फर्म दिल्ली इंटनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डॉयल) ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

वहीं, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक अन्य बयान में कहा कि तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 20 लाख सालाना यात्री वर्ग में एसीआई ने सबसे आगे रखा है. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित इस हवाई अड्डे का परिचालन एएआई ही करता है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe
Topics mentioned in this article