दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब', दीवाली से पहले ही सांस लेना मुश्किल, अभी और जहरीली होगी हवा

पटाखों की वजह से अगले 24 घंटों में दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है. दीवाली के कारण कई इलाकों का एक्‍यूआई और अधिक बढ़ सकता है और हवा जहरीली हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. जिससे की दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है और दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया है जो ‘गंभीर' श्रेणी में आता है.  आज दीवाली के दिन और अधिक पटाखे जलने की उम्मीद है, जिसके कारण दिल्ली-NCR की हवा और प्रदूषित होने वाली है.  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को दीवाली की सुबह धुंध रहेगी. लेकिन दिन में आसमान साफ ​​रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने के मुताबिक-

  • शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा' होता है.
  • 51 से 100  ‘संतोषजनक' होता है.
  • 101 से 200 ‘मध्यम' होता है. 
  • 201 से 300  ‘खराब' होता है.
  • 301 से 400 ‘बहुत खराब' होता है.
  • 401 से 500 ‘गंभीर' माना जाता है.

प्रदूषण की रहेगी मार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, अगले 24 घंटों में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है. दीवाली के कारण एक्‍यूआई और अधिक बढ़ सकता है. दिल्‍ली के आनंद विहार में आज सुबह 6 बजे एक्‍यूआई 418 दर्ज किया गया है. जबकि मुंडका में एक्यूआई 371 दर्ज किया गया है. जहांगीरपुरी में सुबह 6 बजे एक्‍यूआई 393 दर्ज हुआ है.दिल्ली के द्वारका-सेक्टर 8 में भी हवा में जहर घुलने लगा है, यहां का एक्‍यूआई 359 दर्ज हुआ है.

इन इलाकों में 300 के पार नहीं पहुंचा एक्‍यूआई

डीटीयू, आईएचबीएएस, चांदनी चौक सहति दिल्ली के कई इलाकों में एक्‍यूआई अभी 300 के पार नहीं पहुंचा है. सुबह 6 बजे डीटीयू का एक्‍यूआई 277, आईएचबीएएस का एक्‍यूआई 201, चांदनी चौक का एक्‍यूआई 297 दर्ज किया गया है.

Advertisement

इस महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन

दीवाली की पूर्व संध्या पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. इस महीने का अधिकतम तापमान 19 अक्टूबर को 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अक्टूबर का महीना भी कमोवेश पिछले साल की तरह रहा. अक्टूबर 2023 में तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो 2021 और 2020 दोनों के समान है. साथ ही, 2023 की तरह ही इस साल के अक्टूबर में भी किसी दिन बारिश नहीं हुई.

Advertisement

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अक्टूबर में तापमान सामान्य बना हुआ है और इसमें कोई बड़ी गिरावट नहीं आई . उन्होंने कहा कि अगर तापमान कम होता तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता था. उन्होंने बताया कि नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 दर्ज किया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic