दिल्ली : नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में आग बुझाते 4 दमकलकर्मी घायल

आग की सूचना के बाद मौके पर दमकल की 33 गाड़ियां पहुंची और करीब तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पेपर प्लेट बनाने की एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब 7 बजे अचानक लग गई. आग बुझाने के दौरान 3 दमकलकर्मी झुलस गए जबकि एक और दमकलकर्मी के पैर में चोट लग गई.

आग की सूचना के बाद मौके पर दमकल की 33 गाड़ियां पहुंची और करीब तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शनिवार को छुट्टी का दिन था इसलिए हादसे के वक्त फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. हालांकि, आग बुझाने के दौरान चार दमकलकर्मी झुलस गए. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. जानकारी के अनुसार ये फैक्ट्री दो मंजिला है. आग नीचे वाले फ्लोर से लगी और फिर ऊपर तक पहुंच गयी.

फैक्ट्री में बहुत ज्यादा मात्रा में  कागज के बंडल रखे थे. इसके चलते आग तेजी से फैलती चली गई और पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया. ऐसे में एक के बाद एक 33 दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के हमलों के बीच Pakistan PM Shehbaz Sharif ने बुलाई National Command Authority Meeting |
Topics mentioned in this article