बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए और महागठबंधन दोनों दल सीट बंटवारे को लेकर सक्रियता दिखा रहे हैं. जीतन राम मांझी ने पहले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया, बाद में इसे केवल उत्साह बढ़ाने वाला बताया. महागठबंधन में झामुमो और लोक जनशक्ति पार्टी के शामिल होने से सामाजिक और जातीय समीकरणों में बदलाव आएगा.