क्रिकेट खेलते हुए 13 साल के बच्चे ने छुआ लोहे का खंबा, करंट लगने से मौत

लड़के को तुरंत ही दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने धारा 106 (1) (किसी भी व्यक्ति की लापरवाही से हुई मौत, जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में न आती हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली में शनिवार दोपहर को क्रिकेट खेलते वक्त करंट लगने से एक 13 साल के लड़के की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वह वेस्ट दिल्ली के कोटला विहार फेज 2 के ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था और वो बॉल लेने के लिए गया था और तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसे मैदान के एक कोने में स्थित गौशाला तक बिजली का तार ले जाने वाले लोहे के खंभे से बिजली का झटका लगा. 

लड़के को तुरंत ही दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने धारा 106 (1) (किसी भी व्यक्ति की लापरवाही से हुई मौत, जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में न आती हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले पिछले महीने 12 साल के बच्चे की भी करंट लगने से मौत हुई थी जब वह दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में बिजली के तार के संपर्क में आ गया था. वह ट्यूशन के बाद घर लौट रहा था. यह हादसा 31 जुलाई को हुआ था. 

वहीं एक अन्य घटना में, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मीठापुर इलाके में एक 28 वर्षीय व्यक्ति की अपने घर में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी. 

Advertisement

करंट लगने के मामलों में मानवाधिकार संस्था ने दिल्ली को जारी किया नोटिस 

भारतीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली में डूबने और बिजली का करंट लगने की कथित घटनाओं के संबंध में दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस आयुक्त, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. 3 अगस्त को जारी एक बयान में कहा गया कि हाल के दिनों में हुई ये घटनाएं "नागरिक अधिकारियों की लापरवाही का संकेत हैं, जो चिंता का विषय है."

Advertisement

एनएचआरसी ने कहा कि उसने मीडिया में आई एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई, जिनमें से छह की मौत बिजली का करंट लगने से और चार की मौत भारी बारिश के बीच उफनते नालों में गिरने से डूबने से हुई, जिससे "बुनियादी ढांचे की खस्ताहालत और नागरिक लापरवाही और बढ़ गई है."

Advertisement

आयोग ने यह भी कहा कि वह यह जानना चाहेगा कि प्राधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं या प्रस्तावित हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों. 

Advertisement

करंट लगने के मामलों में मुआवजा

पावर रेगुलेटर दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं के कारण जान की हानि होने पर 7.5 लाख रुपये और 60 प्रतिशत से अधिक विकलांगता पर पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid: हिदू पक्ष के दावे के बाद कोर्ट ने कराया सर्वे, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च