स्वर्णिम विजय पर्व पर रक्षा मंत्री ने कहा, पाक प्रेरित आतंकवाद के खिलाफ परोक्ष युद्ध भी जीतेगा भारत

1971 के युद्ध ने दिखाया कि भारत का विभाजन - ब्रिटिश शासन से अपनी स्वतंत्रता के समय - एक धर्म के नाम पर एक "ऐतिहासिक गलती" थी, उन्होंने कहा. "पाकिस्तान आतंकवाद और अन्य भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देकर भारत को तोड़ना चाहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
"पाकिस्तान आतंकवाद और अन्य भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देकर भारत को तोड़ना चाहता है''
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि भारत ने 1971 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ प्रत्यक्ष युद्ध जीता था और वह पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ चल रहे अप्रत्यक्ष युद्ध में भी जीत हासिल करेगा. 1971 के युद्ध ने दिखाया कि भारत का विभाजन - ब्रिटिश शासन से अपनी स्वतंत्रता के समय - एक धर्म के नाम पर एक "ऐतिहासिक गलती" थी, उन्होंने कहा, "पाकिस्तान आतंकवाद और अन्य भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देकर भारत को तोड़ना चाहता है. रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे "स्वर्णिम विजय पर्व" के उद्घाटन समारोह में कहा, 'पाकिस्तान आतंकवाद और अन्य भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देकर भारत को तोड़ना चाहता है.' राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने इस स्वर्णिम विजय पर्व को और शानदार तरीके से आयोजित करने की योजना बनाई थी.

'अपनी सेनाओं पर गर्व है...' : स्वर्णिम विजय पर्व पर चलाया गया CDS जनरल बिपिन रावत का VIDEO संदेश

उन्होंने कहा, 'लेकिन देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों की असामयिक मृत्यु के कारण इस आयोजन को सादगी के साथ करने का निर्णय लिया गया. आज इस कार्यक्रम में मैं उन सभी को याद करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.'

Advertisement

जनरल रावत, उनकी पत्नी, रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत 13 लोगों की आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर के निकट हुई भयावह हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित व्यक्ति ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं.

Advertisement

सिंह ने कहा, ''भारतीय वायु सेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है.'' उन्होंने कहा, ''मैं लगातार उनके संपर्क में हूं और हम नियमित रूप से उनके पिता के संपर्क में हैं. हम सभी प्रार्थना करते हैं कि उन्हें स्वस्थ होकर जल्द से जल्द अस्पताल से छुट्टी मिले और वह पहले की तरह अपना कर्तव्य निभाएं.''
उन्होंने कहा कि जनरल रावत के निधन के साथ भारत ने एक साहसी सैनिक, एक सक्षम सलाहकार और एक जिंदादिल इंसान खो दिया.

Advertisement

Parliament session highlights : जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों को संसद में श्रद्धांजलि, निलंबित सांसद आज धरने पर नहीं बैठे

Advertisement

उन्होंने कहा, ''इस स्वर्णिम विजय पर्व के उत्सव को लेकर वे बेहद उत्साहित थे. उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मुझसे व्यक्तिगत रूप से चर्चा की थी, इसलिए मुझे आज उनकी बहुत याद आ रही है.'' गौरतलब है कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की हार के बाद उसका विभाजन हो गया था, जिसके बाद बांग्लादेश की स्थापना हुई.
उन्होंने कहा, ''यह (1971) युद्ध यह भी दर्शाता है कि धर्म के आधार पर भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक गलती थी. पाकिस्तान का जन्म एक धर्म के नाम पर हुआ, लेकिन यह एक नहीं रह सका.''

तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article