कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल का निलंबन वापस लेने पर जल्‍द हो सकता है फैसला : सूत्र

भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हाराव ने रजनी पाटिल को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद उन्‍हें इसी साल दस फरवरी को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हाराव ने रजनी पाटिल को लेकर शिकायत की थी. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल के निलंबन को वापस लेने पर जल्द ही फैसला हो सकता है. इस बारे में राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ निर्णय कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों ने सांसद रजनी पाटिल के निलंबन का मुद्दा एक बार फिर उठाया है और उनका निलंबन वापस लेने की मांग की है. रजनी पाटिल को बजट सत्र के दौरान निलंबित किया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने सदन की कार्यवाही को अपने मोबाइल पर शूट किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया था. 

रजनी पाटिल के निलंबन को बाद में विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक बजट सत्र के बाद भी बढ़ा दिया गया था. सभापति ने पाटिल के निलंबन का फैसला नियम 266 और नियम 256 के तहत किया था. 

भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हाराव ने रजनी पाटिल को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद उन्‍हें इसी साल दस फरवरी को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव का जवाब दे रहे थे. उस वक्‍त कांग्रेस सांसद ने सदन का वीडियो बनाया था. इस दौरान पाटिल ने प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने वाले सांसदों का अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* राहुल गांधी की सजा पर रोक 'नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत' : कांग्रेस
* "राहुल गांधी की टिप्पणी गुड टेस्ट में नहीं थी... ", मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट
* "महात्मा गांधी की वजह से भारत के साथ रहा जम्मू-कश्मीर": आर्टिकल 370 पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Advertisement
Featured Video Of The Day
M K Stalin के बाद Chandrababu Naidu भी क्यों कहने लगे हैं कि बच्चे 3 से ज्यादा ही अच्छे?