बिगड़ रही डल्लेवाल की हालत, बीपी में हो रहा है उतार-चढ़ाव... बोले डॉक्टर

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता लेने का अनुरोध किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

किसानों की मांगों को लेकर पिछले 42 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत सोमवार शाम को "बिगड़ गई" और उनका रक्तचाप गिर गया. प्रदर्शन स्थल पर मौजूद चिकित्सकों ने यह जानकारी दी. इससे पहले, उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा की खनौरी सीमा पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70) से मुलाकात की.

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता लेने का अनुरोध किया. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं.

चिकित्सकों ने बताया कि डल्लेवाल का रक्तचाप 80/56 तक गिर गया है और इसमें उतार-चढ़ाव हो रहा है. डॉ. अवतार सिंह ने कहा, "उनकी हालत बिगड़ गई है. उनका रक्तचाप तेजी से गिरा है. उनकी हालत देखकर हम चिंतित हैं. हम उन्हें कोई चिकित्सकीय सहायता नहीं दे सकते." गैर सरकारी संगठन '5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन' की टीम में शामिल सिंह ने कहा, "हमने उनके पैर ऊपर किए जिसके बाद उनके रक्त प्रवाह में थोड़ा सुधार हुआ." उन्होंने बताया कि डल्लेवाल के रक्तचाप में उतार-चढ़ाव हो रहा है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में Neha Singh Rathore के खिलाफ FIR दर्ज