साइक्लोन ताउते: कर्नाटक के मलनाड जिले में छह लोगों की मौत, राज्य के 121 गांवों पर असर

चक्रवाती तूफान ताउते : फंसे हुए 547 लोगों को अब तक निकाला गया, चक्रवात से लोगों को बचाने के लिए खोले गए 13 राहत शिविरों में 290 लोग

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चक्रवाती तूफान: साइक्लोन ताउते से प्रभावित कर्नाटक के मलनाड जिले में छह लोगों की मौत हो गई है (प्रतीकात्मक फोटो).
बेंगलुरु:

Cyclone Tauktae: कर्नाटक (Karnataka) में चक्रवात ताउते की वजह से प्रभावित तटीय और मलनाड जिले में अब तक छह लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से स्थिति को लेकर जारी रिपोर्ट में बताया गया कि आज सुबह तक 121 गांव और तालुका चक्रवात से प्रभावित हैं. बयान में बताया गया कि 547 लोगों को अब तक उनके संबंधित स्थानों से निकाला गया है और चक्रवात से लोगों को बचाने के लिए यहां खोले गए 13 राहत शिविरों में 290 लोग शरण लिए हुए हैं.

बयान में बताया गया कि अब तक 333 घरों, 644 खंभों, 147 ट्रांसफर्मरों, 57 किलोमीटर सड़कों, 57 जालों और 104 नावों को क्षति पहुंची है. मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, बेलगावी, हावरी, धारवाड़, चामराजनगर, मैसुरु, कोडागु, चिकमंगलुरु और शिवमोगा जिले में गरज के साथ बारिश, मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि चक्रवात आगे उत्तर यानी महाराष्ट्र के तटीय इलाकों की तरफ़ बढ़ रहा है और सोमवार तक राज्य के ऊपर इसकी पकड़ कमजोर हो जाएगी.

Advertisement

अग्निशमन बल, पुलिस, तटीय पुलिस, होम गार्ड और राज्य आपदा मोचन बल के करीब 1,000 प्रशिक्षित कर्मी तीन तटीय और पड़ोसी जिलों में राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किए गए हैं. वहीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों को भी कार्यों में लगाया गया है.

Advertisement

इसी बीच अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसना और भारतीय तटरक्षक ने एक संयुक्त अभियान चलाकर यहां मुल्की तट के पास चट्टानों के बीच फंसी एक नौका के चालक दल के सभी नौ सदस्यों को सोमवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. भारतीय तटरक्षक के उप महानिरीक्षक एस बी वेंकटेश ने बताया कि नौका ‘कोरोमंडल' के चालक दल के सभी नौ सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इसके साथ ही यह मिशन पूरा हो गया.

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट करके भारतीय तटरक्षक और इस बचाव अभियान में शामिल अन्य एजेंसियों का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article