अरब सागर में आए चक्रवात ‘बिपरजॉय' उत्तर की ओर बढ़ा और गुजरात के तटीय पोरबंदर जिले से करीब 900 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित रहा, इसके कारण मछुआरों को गहरे समुद्र क्षेत्रों से तट पर लौटने के लिए कहा गया है और बंदरगाहों को दूरस्थ चेतावनी संकेत जारी करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इस साल अरब सागर में आए पहले चक्रवात से राज्य के तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी किए गए ताजा बुलेटिन के मुताबिक पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय' वर्तमान में पोरबंदर से 930 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है और उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
अहमदाबाद में आईएमडी के मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘‘ चक्रवात के कारण 10,11 और 12 जून को हवा की गति 45 से 55 समुद्री मील प्रति घंटे तक जा सकती है. इस दौरान हवा की गति 65 समुद्री मील के निशान को भी छू सकती है. चक्रवात के कारण दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र सहित तटीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. सभी बंदरगाहों को दूरस्थ चेतावनी संकेत जारी करने के लिए कहा गया है. ''
एक वरिष्ठ नौकरशाह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 15 और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 11 टीमों को गुजरात में राहत कार्यों के लिए तैयार रखा गया है.
ये भी पढ़ें-
- MCD स्टेंडिंग कमेटी के नतीजे घोषित, AAP और बीजेपी ने 3-3 सीटें जीतीं
- श्रद्धा वालकर हत्याकांड से भी ज़्यादा घिनौना है मीरा रोड लिव-इन पार्टनर हत्याकांड
- आखिरकार केरल पहुंचा मॉनसून, हफ्तेभर की हुई देरी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)