ये है 10 कॉमन Password और PINs, सेकेंड्स में हो जाते हैं क्रैक, देखें लिस्ट में कहीं आपका तो नहीं?

'1234' या '0000' जैसे कॉमन पिन और पासवर्ड को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. कुछ लोग पासवर्ड के नाम पर अपने या अपने किसी करीबी का डेट ऑफ बर्थ या फोन नंबर रखते हैं, जिससे स्कैमर्स बड़ी आसानी से क्रैक कर लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

देशभर में हर रोज साइबर क्राइम (Cyber Crime)की खबरे सुनाई देती हैं. स्कैमर्स लोगों को अलग-अलग ट्रिक्स से ठगी का शिकार बना रहे हैं. चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की पहली तिमाही में साइबर अटैक (Cyber Attack) के मामलों में साल-दर-साल 33% का इजाफा हुआ. स्कैमर्स दुनिया में सबसे ज्यादा भारत को टारगेट कर रहे हैं. हैकर्स की ट्रिक्स में आपका बनाया पासवर्ड भी साइबर क्राइम को बढ़ावा देने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 10 ऐसे कॉमन पासवर्ड हैं, जिन्हें स्कैमर्स कुछ चंद सेंकड में क्रैक कर लेते हैं. अगर आप भी कॉमन या वीक पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इन्हें तुरंत बदल लीजिए.

साइबर अटैक करने वाले स्कैमर्स के लिए कॉमन या वीक पिन और पासवर्ड किसी भी सिस्टम में सेंध लगाने का सबसे आसान तरीका है. '1234' या '0000' जैसे कॉमन पिन और पासवर्ड को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. कुछ लोग पासवर्ड के नाम पर अपने या अपने किसी करीबी का डेट ऑफ बर्थ या फोन नंबर रखते हैं, जिससे स्कैमर्स बड़ी आसानी से क्रैक कर लेते हैं. 

iPhone यूजर्स सावधान! मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, नए मैलवेयर का खुलासा

10 सबसे कॉमन 4 डिजिट पिन कौन से हैं?
'Information is Beautiful'साइट ने हाल ही में किए गए साइबर सिक्योरिटी पर एक स्टडी की थी. इससे पता चलता है कि कई लोग अपने सिक्योरिटी कोड्स में इज़ी पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं. स्टडी में 3.4 मिलिनय PINs को चेक किया गया, जो सबसे कॉमन पैटर्न के थे. 

Advertisement

1234
1111
0000
1212
7777
1004
2000
4444
2222
6969

एक आसान और कमजोर पैटर्न का पिन या पासवर्ड का इस्तेमाल बैंकिंग या दूसरे डॉक्युमेंट के लिए करना आपको साइबर अपराधियों के लिए आसान टारगेट बना सकता है. ऐसे में अपने बैंक अकाउंट या दूसरे डिवाइसेज की सुरक्षा के लिए पिन चुनते समय सिक्योरिटी को प्राथमिकता देना जरूरी है. 

Advertisement

साइबर क्राइम सिटी बना नोएडा, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगने वाले 84 गिरफ्तार

ये है सबसे यूनीक पासवर्ड और पिन
8557
8438
9539
7063
6827
0859
6793
0738
6835
8093 

पासवर्ड बनाने में ये गलतियां न करें
-आसान शब्दों वाला पासवर्ड नहीं बनाएं.
-पासवर्ड में 8 से कम कैरेक्टर का यूज नहीं करें.
-पासवर्ड में अपने नाम, बर्थ डेट का इस्तेमाल नहीं करें.
-यूजर नेम को भी पासवर्ड न बनाएं. 
-पिन जनरेट करते समय अपनी कार का नंबर या मैरिज एनिवर्सरी की डेट का इस्तेमाल न करें.
-पासवर्ड कभी किसी से पूछकर नहीं बनाएं.
-अपने डेटा और डिवाइस को प्रोटेक्ट करने के लिए पासवर्ड की जगह पासफ्रेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-पासवर्ड बनाते समय अल्फा न्यूमेरिक और स्पेशल कैरेक्टर का कॉम्बिनेशन बनाए.

Advertisement

हैकर्स ने चुराए 12.48 करोड़, RBI ने बैंक पर लगाया 65 लाख रुपये का जुर्माना