दिल्‍ली एयरपोर्ट से तीन करोड़ रुपये का सोना जब्त, 'बॉडी शेपर्स' के अंदर छुपाकर ले जा रहे थे तीन यात्री

तलाशी के दौरान यात्रियों और उनके सामान की विस्तृत जांच के परिणामस्वरूप रासायनिक पेस्ट युक्त सात आयताकार आकार के पाउच बरामद हुए. इनका कुल वजन 7.76 किलोग्राम था और यह सोना प्रतीत हो रहा था जिसे बॉडी शेपर्स बेल्ट में छिपाकर रखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सोने को जब्त कर यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
नई दिल्‍ली:

सीमा शुल्क विभाग के अफसरों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्‍ली एयरपोर्ट पर 2.95 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है, जिसे तीन यात्रियों द्वारा वस्त्रों की तरह शरीर पर धारण किए जाने वाले ‘बॉडी शेपर्स' के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. आरोपियों को 28 अक्टूबर को शारजाह से यहां पहुंचने पर अधिकारियों ने रोका था. तलाशी के दौरान यात्रियों और उनके सामान की विस्तृत जांच के परिणामस्वरूप रासायनिक पेस्ट युक्त सात आयताकार आकार के पाउच बरामद हुए. इनका कुल वजन 7.76 किलोग्राम था और यह सोना प्रतीत हो रहा था जिसे बॉडी शेपर्स बेल्ट में छिपाकर रखा गया था.

सीमाशुल्क विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस पेस्ट से 6.67 किलोग्राम सोना निकाला गया जिसकी कुल कीमत करीब 2.95 करोड़ रुपये थी. इसमें कहा गया कि सोने को जब्त कर यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

* "गुजरात के CM तुरंत दे 'इस्तीफा', राज्य में हो चुनाव": मोरबी हादसे पर अरविंद केजरीवाल का बयान
* "अब इसको बढ़ावा देना..."; विलय की अटकलों के बीच तेजस्वी की ओर इशारा कर बोले नीतीश

Advertisement

50 करोड़ नकद, 5 किलो सोना : बंगाल के मंत्री की करीबी के घरों में मिला दौलत का पहाड़

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article