"सबसे बड़ा टास्क था Demolition Agency को चुनना"; ट्विन टावर्स को ढहाने में अहम भूमिका निभाने वाले CSIR वैज्ञानिक

टावर्स को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी CSIR के दो विभाग सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के 7 वैज्ञानिकों की देख रेख में ध्वस्त किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBRI ने ही Edifice और jet जैसी दोनों कंपनियों का चयन भी किया.
नई दिल्ली:

नोएडा के सेक्टर 93ए स्थित ट्विन टावर्स को गिराया जा चुका है. इस टावर्स को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी CSIR के दो विभाग सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च के 7 वैज्ञानिकों की देख रेख में ध्वस्त किया गया. CBRI (Central Building Research Institute) ने ही Edifice और jet जैसी दोनों कंपनियों का चयन भी किया. इन वैज्ञानिकों ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि सबसे बड़ा टास्क ये था कि Demolition Agency कौन सी हो.

इसी को लेकर निर्णय CBRI को करना था. 1400- 1500 टायर लॉरी का लगाया था. साथ ही गीली मिट्टी का इस्तेमाल करके इमेगमेंट बनाया था. गेल गैस की पाइपलाइन को नुकसान न हो इसको लेकर 5 mm thick स्टील शीट बिछाया था. Pre demolition structural audit किया और अब Post demolition भी supertech को ये ऑडिट स्ट्रक्चर को लेकर आस पास के टावर में करने हैं.

ये भी पढ़ें : "उसकी वजह से मर रही हूं, उसके साथ भी ऐसा ही हो..." : ज़िन्दा जलाई गई युवती ने मौत से पहले की थी अपील

ATS Village का जो 7-8 मीटर का दीवार का छोटा हिस्सा गिरा वो पहले से हमारे प्लान में था. कमिश्नर, सीईओ, डीएम सब चिंतित थे..ये बार बार मुझे पूछ रहे थे कानूनगो साहब आप OK हैं न.

VIDEO: कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब बैन के मामले की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला