UP सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं और उनके सहयात्रियों को सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है. यह सुविधा आठ अगस्त सुबह छह बजे से दस अगस्त रात दस बजे तक 15 शहरों में संचालित नगरीय बसों में उपलब्ध रहेगी. सभी सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज के प्रबंध निदेशकों को निःशुल्क यात्रा आदेश लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.