ऑर्थर रोड जेल में 'कैदी नंबर N956' हैं आर्यन खान, बैरक में किये गए शिफ्ट

23 वर्षीय आर्यन खान को अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
आर्यन के माता-पिता शाहरुख खान और गौरी खान ने अब तक उनकी गिरफ्तारी और आरोपों को लेकर कुछ नहीं कहा है.
मुंबई:

क्रूज ड्रग्स मामले (Cruise drugs Case) में गिरफ्तार बॉलीवुड अभि‍नेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गुरुवार को भी जमानत नहीं मिल सकी और अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया. इस तरह अब आर्यन को तब तक जेल में ही रहना होगा. आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में आर्यन को बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है और आर्यन का अंडर ट्रायल (UT) नंबर N956 (Undertrial N956) है. 

जेल अधीक्षक ने दिन में कहा था कि कोविड ​​-19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आर्यन खान को एक सामान्य बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया था. अधिकारी ने कहा कि आर्यन खान के साथ, मामले में गिरफ्तार किए गए पांच अन्य लोगों को भी जेल में क्वारेंटीन बैरक से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है. आर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल ने कहा, "आर्यन खान और पांच अन्य लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जेल में क्वारंटीन बैरक से कॉमन सेल में शिफ्ट कर दिए गए."

23 वर्षीय आर्यन खान को अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो या एनसीबी ने आरोप लगाया है कि 'आरोपी नंबर 1' आर्यन खान "विदेशों में कुछ ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में था जो ड्रग्स की अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा लगते हैं." ड्रग रोधी एजेंसी ने कहा, "व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि आरोपी बड़ी मात्रा में हार्ड ड्रग्स के लिए एक विदेशी नागरिक के संपर्क में था." अब तक की जांच में साजिश में उसकी भूमिका का खुलासा हुआ है.

Advertisement

एनसीबी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी "एक दूसरे के साथ बहुत अच्छी तरह जुड़े हैं" और "इनकी भूमिका और एक आरोपी की दूसरे से संलिप्तता को अलग करना संभव नहीं है." एजेंसी ने यह कहते हुए कि आवेदकों में से एक को अलग-थलग नहीं किया जा सकता है, कहा, "साजिश के तत्व स्पष्ट हैं." अदालत में आर्यन खान का बचाव कर रही टीम ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह "क्रूज़ पर भी नहीं" था, जिस पर NCB अधिकारियों ने छापा मारा था, उसके पास ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, और उसके पास ड्रग्स नहीं थे.

Advertisement

शाहरुख खान के बेटे का प्रतिनिधित्व कर रहे अमित देसाई ने कहा कि एनसीबी की छापेमारी तब शुरू हुई जब उन्होंने क्रूज में चेक इन तक नहीं की थी और उन्होंने न तो ड्रग्स का इस्तेमाल किया था और न ही उनके पास कुछ भी मिला था. उन्होंने कहा, "अवैध तस्करी का आरोप स्वाभाविक रूप से बेतुका है. इस लड़के के पास कुछ भी नहीं है, वह जहाज पर भी नहीं था. यह एक बेतुका और झूठा आरोप है." आर्यन खान को NCB के अधिकारियों द्वारा 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज शिप पार्टी पर छापा मारने के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार किया गया था. उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट (आरोपी नंबर 2) सहित सात अन्य को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन के माता-पिता शाहरुख खान और गौरी खान ने अब तक उनकी गिरफ्तारी और आरोपों को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. सलमान खान, फराह खान और ऋतिक रोशन जैसे फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग खान के समर्थन में सामने आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका