मणिपुर में CRPF के जवान ने कैंप में की फायरिंग, फिर किया सुसाइड, 2 की मौत, 8 घायल

मणिपुर में सीआरपीएफ के जवान ने कैंप में फायरिंग की, जिसमें 2 जवानों की मौत और 8 घायल हुए हैं. फायरिंग के बाद जवान ने सुसाइड कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मणिपुर में सीआरपीएफ के जवान ने कैंप में फायरिंग की, जिसमें 2 जवानों की मौत और 8 घायल हुए हैं. फायरिंग के बाद जवान ने सुसाइड कर लिया. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान ने रात करीब 8 बजे इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल में बल के शिविर में खुद को गोली मारने से पहले अपने सर्विस हथियार से गोली चलाई.

आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद कुमार ने खुद को भी गोली मार ली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.

मणिपुर पुलिस ने एक्स पोस्ट में बताया कि इम्फाल पश्चिम जिले के लामसांग में एक सीआरपीएफ शिविर के अंदर एक सीआरपीएफ जवान ने गोली चला दी, जिसमें उसके ही 02 (दो) सीआरपीएफ सहयोगियों की मौके पर ही मौत हो गई और 08 (आठ) अन्य घायल हो गए. बाद में उन्होंने सर्विस हथियार का इस्तेमाल कर आत्महत्या भी कर ली. ये जवान एफ-120 कंपनी सीआरपीएफ के थे. पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.  घायलों को इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में स्थानांतरित कर दिया गया है.

बता दें कि हिंसाग्रस्त मणिपुर में एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के चार दिन बाद, गुरुवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर और राज्य की परिस्थितियों की जानकारी के आधार पर संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया है. इस अनुच्छेद के तहत राज्य में संवैधानिक प्रणाली के विफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है. 

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: Mathura में धूमधाम से मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, भक्तों ने साझा किया अनुभव
Topics mentioned in this article