दिल्ली में 13 फीसदी बढ़ा अपराध, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने जारी किए आंकड़े.... जानिए अपराध से जुड़ा हर पहलू

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) दिल्ली पुलिस का सालाना लेखा जोखा लेकर गुरुवार मीडिया के सामने आए.

विज्ञापन
Read Time: 29 mins
दिल्ली में एक लाख की जनसंख्या पर कुल 368 पुलिसवाले तैनात हैं. 
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कमिश्नर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) दिल्ली पुलिस का सालाना लेखा जोखा लेकर गुरुवार मीडिया के सामने आए. दिल्ली की जय सिंह रोड पर पुलिस मुख्यालय में उन्होंने पुलिस के मॉडर्नाइजेशन से लेकर अपराध के आंकड़ों तक हर पहलू को विस्तार से बताया.  हर आंकड़ों पर नज़र डालें तो साल 2020 के मुकाबले 2021 में करीब 13 फीसदी अपराध में बढ़ोतरी हुई है. आकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में कुल 266070 मामले दर्ज हुए थे, जब कि साल 2021 में ये संख्या बढ़ कर 306389 हो गई. यानी करीब 16 फीसदी की वृद्धि हुई है, 2020 में जहां लूट और डकैती के 1972 मामले दर्ज हुए थे जबकि साल 2021 में ये मामले 2359 हो गए. 2020 में हत्या जैसे संगीन अपराध के मामले 472 दर्ज हुए थे. 

दिल्ली के करोलबाग में लूट की वारदात, विरोध करने पर सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, 2 गिरफ्तार

 जब कि साल 2021 में ये कम हो कर 459 रह गए. हत्या की कोशिश के मामले साल 2020 में 485 दर्ज हुए थे, वहीं साल 2021 में ये मामले बढ़कर 655 हो गए,झपटमारी के 2020 में 7965 मामले सामने आए जबकि 2021 में ये बढ़कर 9383 हो गए,वहीं 2020 में वाहन चोरी के 35019 केस दर्ज हुए जबकि 2021 में 37910 केस दर्ज हुए,फिरौती के लिये अपहरण के 2020 में 11 जबकि 2021 में 17 मामले सामने आए ,जबरन वसूली के 2020 में 120 जबकि 2021 में 170 मामले दर्ज हुए,वारदातों में 2020 में 602 हथियारों का प्रयोग हुआ जबकि 2021 में 545 हथियारों का प्रयोग हुआ. 

आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में 2021 में साल 2020 के मुकाबले बढ़ोतरी हुई. साल 2021 में जहां इस तरह के कुल 1969 मामले दर्ज हुए थे, वहीं साल 2020 में ये संख्या 1618 थी. यानि करीब 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. वही, 2021 में बुजुर्गों के खिलाफ होने वाले अपराध में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इस तरह के अपराध 2020 के मुकाबले 2021 में 9 प्रतिशत बढ़े हैं. 2021 में 12 बुजुर्गों की हत्या हुई है. पुलिस का कहना है कि अब ऑनलाइन एफआईआर (FIR) ज्यादा दर्ज हो रहीं हैं जिसके बाद, अपराध के आंकड़े भी बढ़े है. इसके अलावा अब चोरी और सेंधमारी की एफआईआर भी ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है. पुलिस के मुताबिक बाहरी दिल्ली के इलाकों में अपराधियों के ऐसे 21 गैंग हैं जो चुनौती बने हुए हैं. वही, 2021 के मुकाबले सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है. 2021 में दिल्ली में 1163 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 1206 लोग मारे गए जबकि 2021 में 1196 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1239 लोगों की मौत हुई. 

गौरतलब है, गुजरात कैडर के चर्चित IPS अफसर राकेश अस्थाना ने 28 जुलाई 2021 को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर  के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. उनके पदभार संभालते ही रोहिणी कोर्ट में गैंगवार हुई थी. इसके बाद कोर्ट में ब्लास्ट की घटना ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए थे. इस साल की शुरुआत में तो एक महीने के अंदर दो जगहों पर आईईडी  मिलने से पुलिस पर फिर सवाल खड़े हुए थे. हालांकि पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पिछले साल भी दिल्ली में कोई आतंकी घटना नहीं हुई है. पुलिस ने 2021 में 13 आतंकी गिरफ्तार किये जिसमें 2 पाकिस्तानी हैं.  पुलिस कमिश्नर का कहना था कि दिल्ली पुलिस की सूझबूझ और मुस्तैदी से ही आरडीएक्स बरामद कर राजधानी को दहलाने वाली कोशिशों को नाकाम किया गया. पुलिस कमिश्नर ने कहा किसानों के खिलाफ कुल 54 केस दर्ज हुए थे जिनमें 17 मामलों को रद्द करने के लिए दिल्ली सरकार से गुजारिश की गई है

Advertisement

दिल्ली में नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप, बाद में उसी के कपड़ों से गला घोंटकर की हत्या, एक गिरफ्तार

Advertisement

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि आने वाले समय में साइबर क्राइम नेशनल सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (IFSO) ने 1,15,2013 कॉल रिसीव किए, जिसमें से 24,219 कॉल फाइनेंसियल फ्रॉड के थे. इसमें पुलिस ने 4.31 करोड़ रुपये जब्त किए. इसके अलावा कोरोना की दूसरी वेव में जब लोग दिक्कत में थे उस समय साइबर क्राइम बहुत बढ़ गए थे. इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अप्रैल और मई 2021 में ठगी के 596 केस दर्ज हुए थे. इन मामलों में 291 लोग अरेस्ट हु और 583 बैंक खाते फ्रीज किये गए.  2021 में दिल्ली पुलिस नशे पर नकेल कसते हुए 566 केस दर्ज किए जबकि इन मामलों में 857 लोगों को अरेस्ट किया. कुल 649 किलो नशीले पदार्थ बरामद किए गए. 

Advertisement

वारदात में अवैध हथियारों का इस्तेमाल पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द है. पुलिस लगातार हथियार सप्लायरों और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है. कमिश्नर के मुताबिक 2021 में हथियारों की तस्करी से जुड़े 2923 केस दर्ज किए गए . इस बीच दिल्ली पुलिस ने 3527 लोग गिरफ्तार किये जबकि 2074 हथियार और 8939 कारतूस बरामद किये. 

Advertisement

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक आगे आने वाले सालों में हमारे आगे कई चुनोतियाँ है जिसके लिए हम अपने आप को तैयार किया है. गृहमंत्री के आदेश पर हमने अपना एक्शन प्लान तैयार किया जिसको अमल करने के लिए हम तैयार है. एक्शन प्लान-2022-24-30 के लिए दिल्ली पुलिस ने रॉड मैप तैयार किया है. भारत मे G20 समिट होने वाले है भारत मे जिसको लेकर देश की राजधानी दिल्ली में प्रोटेक्टिव सिक्युरिटी डिवीजन युनिट पूरी तरह तैयार है. दिल्ली पुलिस की हाल में तैयार यह युनिट VIP, VVIP, विदेशी महमानों, विदेशी अधिकारियों, देश मे होने वाले अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम और उससे जुड़े लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी और सुरक्षा की समीक्षा करेगी. 

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक थाना स्तर पर पीसीआर वैन को थानों से जोड़ा गया है,उनका दावा है कि पीसीआर को थानों में जोड़ने का फायदा दिखा है पहले हमारा रेस्पांस पॉइंट 7.5 मिनट था जो अब 4.3 मिनट हो गया है.इससे पेट्रोलिंग और पुलिस की सतर्कता ज्यादा दिखने लगी है.112 नंबर पर आने वाले कॉल्स की जानकारी के लिए CP समेत सभी अधिकारी हर दिन बैठक करते है और उसकी समीक्षा करते है. अगर कोई पीसीआर लेट पहुंच रही है तो उसका कारण जाना जाता है और GPRS की मदद से ग्राउंड स्टाफ को वेरिफाई किया जाता है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये देश विरोधी और एंटी सोशल प्रोपगंडा रोकने के लिए हम लगातार काम कर रहे है. ऐसा प्रोपगंडा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है और आगे भी की जाएगी

इसके अलावा, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि अपराध को काबू करने और  पुलिसिंग के हिसाब से अब पूरी दिल्ली को 2 ज़ोन,6 रेंजों और 15 जिलों में बांटा गया है. अब दिल्ली में पुलिस थानों में भी बढ़ोत्तरी हुई है,दिल्ली में अब कुल 224 पुलिस थाने में जिनमें 15 साइबर थाने ,16 मेट्रो के थाने ,7 रेलवे पुलिस के थाने और 6 स्पेशल यूनिट के थाने बनाये गए हैं. हालांकि गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस पुलिसकर्मियों की संख्या से जूझ रही है. दिल्ली पुलिस में 94358 पुलिसकर्मी होने चाहिए जबकि 78363 पुलिसकर्मी हैं. एक लाख की जनसंख्या पर कुल 368 पुलिसवाले तैनात हैं. 

दिल्‍ली: गाजीपुर मंडी IED मामले में संदिग्‍ध बाइक बरामद, दिलशाद गार्डन मेट्रो स्‍टेशन से मिली

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक
Topics mentioned in this article