केरल के कन्नूर में CPM कार्यकर्ता की बर्बर हत्या, हफ्ते भर पहले BJP कार्यकर्ताओं से हुई थी झड़प

पुलिस ने बताया कि 54 वर्षीय पीड़ित को पड़ोसी तलास्सेरी के अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि शव को परियारम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CPM ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता की RSS-BJP के लोगों ने हत्या की है. (सांकेतिक तस्वीर)
कन्नूर (केरल):

केरल के कन्नूर जिले में रविवार देर रात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेशे से मछुआरे हरिदासन पर रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे हमलावरों ने न्यू माहे के निकट पुन्नोल में उसके घर के सामने तब हमला किया जब वह काम से लौट रहा था.

पुलिस ने बताया कि 54 वर्षीय पीड़ित को पड़ोसी तलास्सेरी के अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि शव को परियारम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है.

पुलिस ने बताया कि पुन्नोल इलाके में करीब एक सप्ताह पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और CPM कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. CPM ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS)-भाजपा के लोगों ने हत्या की है. हालांकि, BJP ने इन आरोपों से इनकार किया है.

माकपा ने आरोप लगाया कि हरिदासन पर ‘‘आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बर्बर हमला किया और उस पर धारदार हथियार से कई बार वार किए और उसका एक पैर काट दिया'' ताकि उसकी मौत सुनिश्चित हो सके. हालांकि, आरएसएस ने इस आरोप पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. माकपा ने हत्या के विरोध में तलास्सेरी नगर पालिका और न्यू माहे पंचायत में सोमवार को हड़ताल बुलाई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kohinoor से बड़े हीरे ने बचाया Tata Steel Plant को ! | NDTV Election Carnival