भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 17,921 नए COVID-19 केस, 133 की मौत

New Coronavirus Cases: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,262,707 हो गई, जिनमें से 10,920,046 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
COVID-19 Cases in India: भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है
नई दिल्ली:

COVID19 Cases Update in India:  भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. जिसने चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,262,707 हो गई, जिनमें से 10,920,046 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे आंकड़ों के अनुसार, देश में 133 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी के बाद आखिरकार वे कम हुए. देश में अभी 1,84,598 लोगों का कोरोना वायरय संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर भी घटकर 1.40 प्रतिशत हो गई है. 

Read Also: नोएडा में 104 साल के बजुर्ग ने लगवाया कोरोना वायरस से बचाव का टीका

आंकड़ों के अनुसार, कुल 10,920,046  लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 20,652 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,34,79,877 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,63,081 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी. 

Advertisement

Read Also: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9,927 नए मामले, 56 मरीजों की मौत

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 133 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 56, पंजाब के 20 और केरल के 16 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,58,063 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,556, तमिलनाडु के 12,525, कर्नाटक के 2,373, दिल्ली के 10,928, पश्चिम बंगाल के 10,281, उत्तर प्रदेश के 8,740 और आंध्र प्रदेश के 7,176 लोग थे. 

Advertisement

Read Also: सुरक्षित है Covaxin, लेकिन तीसरे चरण के ट्रायल की प्रभावशीलता की जांच जरूरी: Lancet 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री