कोविड कंट्रोल में, लेकिन खत्म नहीं हुआ, 'XE' वेरिएंट ओमिक्रॉन ही माना जाएगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 

दूसरे और तीसरे डोज़ के बीच का समय नौ महीने से घटाकर छह महीने करने के पूनावाला के सुझाव पर मंत्री मंडाविया ने कहा कि एक्सपर्ट इस पर विचार करेंगे. देश में वैक्सीन की कमी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक केस जनवरी में पाया गया था और एक अभी गुजरात में मिला है. XE मिक्स का साइन है. 
नई दिल्ली:

कोरोना के नए वेरिएंट 'XE' को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बैठक की. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी. इसके बाद एक प्रेस वार्ता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये ('XE' वेरिएंट) ओमिक्रॉन ही माना जाएगा, यह मिक्स है. एक केस जनवरी में पाया गया था और एक अभी गुजरात में मिला है. XE मिक्स का साइन है. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केस बढ़े हैं, लेकिन कोई नया वेरिएंट नहीं दिखा है. फिलहाल कोविड कंट्रोल में है, लेकिन गया नहीं है. इसलिए सावधानी रखनी है. हम सर्विलांस पर ध्यान दे रहे हैं और जिनोम सिक्वेसिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं. 12 साल से कम वालों को वैक्सीन के बारे में साइंटिफिक कम्यूनिटी पर निर्भर करेगा. बच्चों को कोविड नहीं हुआ, ऐसा नहीं है. बच्चों में भी एंटीबॉडी पाई गई हैं. 

दूसरे और तीसरे डोज़ के बीच का समय नौ महीने से घटाकर छह महीने करने के पूनावाला के सुझाव पर मंत्री मंडाविया ने कहा कि एक्सपर्ट इस पर विचार करेंगे. देश में वैक्सीन की कमी नहीं है.

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनियाभर के लोगों का सिरदर्द बढ़ा दिया है. भारत सरकार भी नए वेरिएंट को लेकर सतर्क दिख रही है. भारत में मुंबई के बाद कोरोना के नए वेरिएंट XE का एक और मरीज मिला था.  यह वेरिएंट काफी संक्रामक माना जा रहा है. यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी कह चुका है ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2 की तुलना में XE वैरिएंट 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक प्रतीत होता है. WHO का कहना है कि वर्तमान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पार्ट के रूप में XE म्यूटेशन को ट्रैक किया जा रहा है. ओमिक्रॉन के लक्षणों में बुखार, गले में खराश, खांसी और सर्दी, त्वचा में जलन शामिल है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के नए 'XE वेरिएंट' को लेकर एक्सपर्ट संग की बैठक, जारी किए ये खास निर्देश
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 मामलों में 7.5 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 796 केस
दिल्‍ली में कोरोना मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता : 2.70% पहुंची संक्रमण दर, यह दो माह में सबसे ज्‍यादा

Advertisement

दिल्‍ली-NCR के स्‍कूलों में कोरोना का ख़ौफ, नोएडा के एक स्‍कूल में 13 छात्र मिले कोरोना संक्रमित

Advertisement
Featured Video Of The Day
धरती पर नहीं आएगी सूरज की रोशनी!