कोरोना मौत के आंकड़ों में जबरदस्‍त उछाल, बिहार और केरल ने जोड़े पुराने आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 2,796 मौतों में से बिहार में हुई 2,426 मौतों को अब राष्ट्रीय कोविड डाटाबेस में शामिल किया गया है. केरल ने भी 263 मौतों का बैकलॉग शामिल किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारत में शनिवार को 8,895 नए कोरोना मामले दर्ज किए थे.
नई दिल्‍ली:

Covid Death Case in India: देश में आज कोविड से संबंधित 2,796 मौतों के मामले सामने आए हैं. जुलाई 2020 के बाद से यह एक दिन में सर्वाधिक है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, बिहार ने अपने कोविड डाटा (Covid-19 Data) के पुनर्मिलान की कवायद की है. भारत में 2,796 मौतों के साथ कुल मौतों की संख्‍या बढ़कर 4,73,326 हो गई है. शनिवार को भारत में 391 मौतें दर्ज की गई थीं. भारत में 21 जुलाई को एक दिन में 3,998 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई थी. उस वक्‍त महाराष्‍ट्र ने अपने कोविड डाटा को 14वीं बार सुधारा था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के कारण 2,796 मौतों में से बिहार में पूर्व में हो चुकी 2,426 मौतों को राष्ट्रीय कोविड डाटाबेस में शामिल किया गया है. केरल ने भी 263 मौतों का बैकलॉग शामिल किया है. 

18 से अधिक उम्र के टीकाकरण के लिए कई राज्‍य फिलहाल तैयार नहीं, 10 बातें

भारत में शनिवार को 8,895 नए कोरोना मामले दर्ज किए थे, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,46,33,255 हो गए थे. देश में पिछले लगातार 161 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 50 हजार से कम हैं. 

कोरोना संकट के बीच महाराष्‍ट्र रवाना हुई पहली 'ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस'

स्‍वास्‍थय मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले 99,155 बचे हैं. यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 फीसद है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. राष्‍ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 98.35 फीसद तक पहुंच गई है. 

ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ा रहा है कोरोना के मामले, 9 देशों में उछाल

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10