कोविड सेंटर घोटाला : मुंबई में ED की 15 जगहों पर छापेमारी

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीएमसी में जो कोविड सेंटर बनाए गए उसका घोटाला सामने आया, चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि कैसे बिना एक्सपीरियंस वाली कंपनियों को तैयार किया गया. लोगों की जान के साथ कैसे खेला गया, जिसमें लोगों की मौत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोविड सेंटर स्कैम मामले में ED की छापेमारी...

मुंबई में कोविड सेंटर स्कैम मामले में ED ने 15 जगहों पर छापेमारी की है. शिवसेना के नेता संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर पर भी रेड चल रही है. कुछ और अधिकारियों के यहां भी रेड चल रही है. 100 करोड़ के कोविड सेंटर घोटाले का आरोप है. 

ईडी की छापेमारी पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि क्या करवाई की जा रही है, वो मुझे पता नहीं. बीएमसी में जो कोविड सेंटर बनाए गए उसका घोटाला सामने आया, चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि कैसे बिना एक्सपीरियंस वाली कंपनियों को तैयार किया गया. लोगों की जान के साथ कैसे खेला गया, जिसमें लोगों की मौत हुई. पुणे में तो एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी. सूरज चव्हाण से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इस संदर्भ में जिसका-जिसका कनेक्शन होगा, उनके यहां यह छापेमारी चल रही होगी.

एक अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उद्योगपति सुजीत पाटकर के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में बुधवार को मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पाटकर और उसके तीन सहयोगियों ने महामारी के दौरान कोविड-19 क्षेत्र अस्पतालों के प्रबंधन के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के ठेके कथित रूप से फर्जी तरीके से हासिल किए थे.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन के ठेकों के संबंध में बीएमसी के कुछ अधिकारियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजीव जायसवाल सहित अन्य लोगों के परिसरों पर ये छापेमारी की जा रही है. यहां आजाद मैदान थाने में लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी, पाटकर और उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ पिछले साल अगस्त में जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धनशोधन के पहलू से जांच के लिए मामला दर्ज किया था.

बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के ठेके देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में इस साल जनवरी में ईडी के सामने पेश हुए थे. सुजीत पाटकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के करीबी माने जाते हैं.

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: CM रेखा गुप्ता के हमलावर का पहला CCTV फुटेज आया सामने, देखें VIDEO
Topics mentioned in this article