Covid-19 Updates : देश में 3700 के करीब हुए डेली मामले, एक दिन में 3,688 नए केस; 50 मौतें दर्ज

Covid-19 Updates : शनिवार की सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,688 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 75 हजार 864 हो गई है. वहीं, इस दौरान 50 मौतें भी दर्ज हुई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Coronavirus Latest Cases: देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 75 हजार 864 हो गई है.
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश अब तक कोविड की तीन लहरें देख चुका है. फिलहाल चौथे लहर की आशंकाओं के बीच एक बार फिर रोजाना दर्ज होने वाले मामले 3700 के करीब पहुंच गए हैं. शनिवार की सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,688 नए केस सामने आए हैं.

इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 75 हजार 864 हो गई है. वहीं, इस दौरान 50 मौतें भी दर्ज हुई हैं. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 803 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों में आज केरल के 45 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.

ताकि China की राजधानी Beijing का Shanghai जैसा बुरा ना हो हाल...Corona से निपटने के हो रहे ये इंतजाम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18 हजार के पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 18,684 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,755  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 33 हजार, 377 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब बढ़कर 0.74 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 0.66 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 83.74 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,96,640 सैंपल की जांच की गई है.  

Advertisement

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान : कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज सरकारी केंद्रो पर मुफ्त लगेगी

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

Advertisement

वीडियो: कोरोना महामारी : लखनऊ के इस परिवार ने 24 दिनों में देखी थीं 8 मौतें, एक साल बाद क्या है हाल?

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 7: Trump Tariff War | PM Modi | Ram Navami 2025 | Waqf Bill | JDU | Sambhal
Topics mentioned in this article