Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में 2,685 नए केस दर्ज, 16 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,300 से ऊपर पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कल के मुकाबले नए मामलों में आई हल्की कमी

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,300 से ऊपर पहुंच गई. कल भारत में  2,710 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के नए मामलों में बेहद मामूली गिरावट आईं है.

पिछले 24 घंटों में कुल 2,158 डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी दर लगभग 98.75 प्रतिशत थी और कुल रिकवरी डेटा 4,26,09,335 तक पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 494 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत शामिल है.

देशभर में पिछले 24 घंटे में 4,47,637 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल  परीक्षण का आंकडा 84.93 करोड़ तक पहुंच गया. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल  193.13 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. तेजी के साथ देश में कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा आज, नैनो यूरिया प्लांट और अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें: लालू के प्रशंसकों ने जुदा अंदाज में बटोरी सुर्खियां, भैंस पर सवार होकर उनसे मिलने पहुंचे

ये भी पढ़ें: मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह में ‘यथास्थिति' बनाए रखने के लिए कोर्ट से अनुरोध, तीन अलग-अलग आवेदन दाखिल

VIDEO: UP: किसान सम्‍मान निधि के अपात्रों से की जाएगी वसूली, 3 लाख किसानों से वसूलेंगे 200 करोड़

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India