Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में 18% की बढ़ोतरी, 2.82 लाख नए केस हुए दर्ज

Covid 19 Cases in India: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले में भी आज तेजी देखी गई है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

India Covid Cases: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में फिर तेजी

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को एक बार फिर तेजी दर्ज की गई. देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख (2,82,970) नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं. मंगलवार को 2,38,018 लाख केस दर्ज हुए थे. पॉज़िटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत से बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है. वहीं, एक दिन में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. 

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले में भी आज तेजी देखी गई है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. फिलहाल, देश में 18,31,000 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है.

Advertisement

READ ALSO: सुप्रीम कोर्ट में कोरोना से संक्रमित जजों की संख्या बढ़कर हुई 10, सूत्रों ने बताया- 400 कर्मचारी पॉजिटिव

वर्तमान में रिकवरी रेट 93.88 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में 1,88,157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,55,83,039 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं.  

Advertisement

READ ALSO: कोरोना की मार से टूरिज्म पस्त! UN एजेंसी ने चेताया- 2024 तक पर्यटन के पटरी पर लौटने की उम्मीद नहीं

Advertisement

दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.53% हो गई है. अब तक कुल 70.74 करोड़ कोविड टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 18,69,642 टेस्ट भी शामिल हैं. वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 158.88 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

Advertisement

वीडियो: दिल्ली में कोरोना के 11,684 नए मामले, 24 घंटों में 38 लोगों की मौत