''बेशर्मी से राजनीति कर रहे हैं..' : वैक्‍सीन को लेकर बोले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने टीकाकरण मामले में गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट करके आलोचकों पर जमकर निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोरोना के टीकाकरण के मुद्दे पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के प्रयासों से देश में कोरोना टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ ली है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने यह दावा करते हुए गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट करके आलोचकों पर जमकर निशाना साधा. किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के नेताओं को ज्‍यादा ऊर्जा योजना बनाने में खर्च करनी चाहिए न कि घबराहट की स्थिति (Creating panic) पैदा करने में. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि वैक्‍सीनेशन की नई नीति योगा डे-21 जून से अमल में लाई गई है. केंद्र सरकार ने टीकाकरण पर पूरी तरह नियंत्रण करते हुए राज्‍यों को फ्री डोज देना शुरू किया है. इसी सप्‍ताह में देशभर में तीन करोड़ से ज्‍यादा लोगो को वैक्‍सीन की खुराक (डोज) दी गई. मंत्रालय ने इसे मील का पत्‍थर करार दिया है.

डेल्टा प्लस वर्तमान में WHO के लिए "वेरिएंट ऑफ कंसर्न" नहीं है : मुख्य वैज्ञानिक

इसके साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने यह भी कहा कि यदि वैक्‍सीन आपूर्ति अभी भी मुद्दा है तो यह राज्‍यों की गलती है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने अपने ट्वीट्स में लिखा, 'मैं सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को लेकर विभिन्‍न नेताओं के गैरजिम्‍मेदाराना बयान देख रहा हूं. नीचे के तथ्‍यों के आधार पर लोग, इन नेताओं के इरादे समझ सकते हैं. भारत सरकार की ओर से 75 फीसदी वैक्‍सीन्‍स फ्री उपलब्‍ध कराए जाने के बाद से टीकाकरण की गति ने रफ्तार पकड़ी है और जून में 11.50 करोड़ डोज दिए गए हैं.' एक अन्‍य पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि जुलाई माह में कुल 12 करोड़ डोज राज्‍यों को दिए जाएंगे, इस बारे में जानकारी दो सप्‍ताह पहले की राज्‍यों के साथ शेयर की जा चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने यह भी कहा कि प्राइवेट अस्‍पतालों के लिए आवंटन अलग से किया जाएगा.

Advertisement

Advertisement

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से कम नए केस, 4 और मरीजों की मौत

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों द्वारा सीधे टीका खरीदने पर अहम कदम उठाते हुए हर महीने वैक्सीन खरीदने की सीमा को तय कर दिया है. केंद्र ने इस मामले को लेकर SOP जारी किया है. नई व्यवस्था 1 जुलाई से लागू की गई है. वैक्सीन के आवंटन का फॉर्मूला जारी करते हुए केंद्र ने आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार अस्पताल ने एक हफ्ते में जितना टीकाकरण किया है उससे उसका रोजाना का औसत निकालकर उसको टीके का आवंटन किया जाएगा और जितनी संख्या आएगी उससे अधिकतम दुगना टीके ही प्राइवेट अस्पताल खरीद सकते हैं. हालांकि पहली ऐसी व्यवस्था नहीं थी, जो पहली बार अस्पताल टीके के अभियान में शामिल हो रहे हैं उन्हें अस्पताल में मौजूद बिस्तर के आधार पर टीके का आवंटन होगा.सरकार इन दिनों वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की कवायद में जुटी हुई है. सरकारी अस्पतालों में जहां बड़े पैमानों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तो प्राइवेट अस्पतालों में तय कीमत देकर टीका लगवाया जा रहा है, ऐसे में सरकार अब प्राइवेट अस्पतालों को उनकी क्षमता के अनुरुप टीका देगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Elections: Karhal में यादव बनाव यादव की जंग, BJP या Samajwadi Party में से जीत किसकी ? UP News
Topics mentioned in this article