Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में 50,407 नए कोरोना केस दर्ज, 804 मौतें; पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी

Covid-19 Updates : देश में कोरोना के घटते मामलों और ठीक होने वाले लोगों की ज्‍यादा संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर 6,10,443 रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में सक्रिय मामले घटकर के 6,10,443 रह गए हैं. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Covid-19 Updates : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दैनिक मामलों (Corona Daily Cases) में गिरावट दर्ज की गई है. देश में कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए है. ठीक एक दिन पहले कोरोना के 58,077 दैनिक मामले सामने आए थे. साथ ही देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के चलते 804 मौतें (Corona Death) दर्ज की गई हैं. इनमें केरल में हुई 251 मौतों का बैकलॉग भी शामिल हैं. देश में कोरोना के घटते मामलों और ठीक होने वाले लोगों की ज्‍यादा संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर 6,10,443 रह गए हैं. वहीं सक्रिय मामले अब कुल मामलों का सिर्फ 1.43 फीसदी हैं. एक दिन पहले तक सक्रिय मामलों की संख्‍या 6,97,802 थी. 

कोविड-19 से संक्रमित 1,36,962 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,14,68,120 हो गई है. 

Coronavirus India Live Updates: देश में घटे कोरोना केस, 5 दिन से आ रहे 1 लाख से कम नए मामले

साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर के 97.37 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रही है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.07 फीसदी दर्ज की गई है. 

क्या कोविड संक्रमित मृत मरीज ऑर्गन डोनर बन सकता है? अंगदान में भारी कमी के कारण चर्चा तेज

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 172.29 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान 14,50,532 कोरोना टेस्‍ट किए गए हैं, जिसके बाद देश में कुल टेस्‍ट की संख्‍या बढ़कर 74.93 करोड़ तक पहुंच गई है. 

Advertisement

क्या कोविड संक्रमित मृत मरीज ऑर्गन डोनर बन सकता है? अंग दान में भारी कमी के कारण चर्चा तेज

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India
Topics mentioned in this article