Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में लगभग 41% का उछाल, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 5,233 नए केस

Covid-19 Updates : देशभर में आज कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल आया है. ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में  5,233 नए केस दर्ज किए गए. बीते दिन 3,714 मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में लगभग 41% का उछाल आया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid in India : कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates : देशभर में आज कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल आया है. ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में  5,233 नए केस दर्ज किए गए. बीते दिन 3,714 मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में लगभग 41% का उछाल आया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत हुई.

अब तक कुल 4,31,90,282 केस सामने आए हैं.  सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 28, 857 है. अब तक कोरोना से कुल 4,26,36,710 लोग ठीक हुए हैं.  पिछले 24 घंटे में 3345 लोग ठीक हुए हैं. देश में अब तक कोरोना के कारण 5,24,715 लोग जान गंवा चुके हैं. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत देशभर में 194.43 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

आपको बता दें कि भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 193.83 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई.  देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

ये भी पढ़ें:  “जब हम कह रहे थे, तब कोई एक्शन नहीं”; नूपुर शर्मा के खिलाफ़ देरी से कार्रवाई पर ओवैसी ने बीजेपी को घेरा

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

VIDEO: CM पुष्कर धामी ने देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के साथ किया डांस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Kullu Flood | Delhi-NCR Rain | Raksha Bandhan |Atishi | Rahul Gandhi | PM Modi | NDTV