Covid-19 : 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.68 लाख नए केस, 14.7 से बढ़कर 16.66% हुई पॉजिटिविटी रेट

India Corona cases updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 3.85 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 94.83 फीसदी पर आ गई है.  

Advertisement
Read Time: 6 mins

I

नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 2 लाख 68 हजार, 833 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 68 लाख, 50 हजार 962 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 402 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 85 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है.

देशभर में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में भी 5.01 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. कल देश में ओमिक्रॉन के 6,041 नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus India Updates: हरियाणा में कोरोना के 8,841 नए केस, हिमाचल प्रदेश में भी 1,975 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गई है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 3.85 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 94.83 फीसदी पर आ गई है.  हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1 लाख 22 हजार 684 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 49 लाख, 47 हजार, 390 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Omicron Diet Plan: जानें WHO ओमिक्रॉन से बचने के लिए क्या खाने की सलाह देता है, आज ही शामिल करें अपनी डाइट में 

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.66 फीसदी रिकॉर्ड की गई है, जो पहले 14.7 फीसदी थी. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 12.84 फीसदी हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 156.02 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

वीडियो: दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 24,383 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर 30 फीसदी के पार