कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 20,799 नए केस आए सामने

देश में एक्टिव केसों की संख्या की बात की जाए तो मौजूदा समय में 2,64,458 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो आंकड़ा पिछले 200 दिनों में सबसे कम है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.89 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों ेमें पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के  20,799 नए केस सामने आए हैं. साथ ही एक्टिव केस में कमी आई है. देश में एक्टिव केस का आंकड़ा कुल मामले के एक प्रतिशत से नीचे (0.78 प्रतिशत) है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 4,48,997 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केसों की संख्या की बात की जाए तो मौजूदा समय में 2,64,458 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो आंकड़ा पिछले 200 दिनों में सबसे कम है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.89 फीसदी है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों में 26,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,31,21,247 लोग वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. 

साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले 101 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे बनी हुई है. मौजूदा समय में यह 1.63 फीसदी पर है. दैनिक संक्रमण दर की बात की जाए तो यह 2.10 फीसद पर है, जो पिछले 35 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है. 

Advertisement

देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की कुल 90.79 खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं, इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 23,46,176 डोज भी शामिल हैं. 

Advertisement

वीडियो: बच्चों के स्कूलों को खोलने की मांग कितनी जायज कितनी गलत

Featured Video Of The Day
Gangster Aman Sahu Encounter: कैसे हुआ Lawrence के करीबी का एनकाउंटर? PK Singh से जानिए
Topics mentioned in this article